मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

केमी बेडेनॉच ब्रिटेन की कंजरवेटिव पार्टी की नेता निर्वाचित

लंदन, 2 नवंबर (एजेंसी) ब्रिटेन में 14 सालों तक सत्ता में रहने के बाद चुनाव में करारी हार मिलने पर अपने को पुन: संगठित करने की कोशिश में जुटी कंजरवेटिव पार्टी ने शनिवार को केमी बेडेनॉच को अपना नया नेता...
रॉयटर्स
Advertisement

लंदन, 2 नवंबर (एजेंसी)

ब्रिटेन में 14 सालों तक सत्ता में रहने के बाद चुनाव में करारी हार मिलने पर अपने को पुन: संगठित करने की कोशिश में जुटी कंजरवेटिव पार्टी ने शनिवार को केमी बेडेनॉच को अपना नया नेता चुना। बेडेनॉच ने दक्षिण मध्यमार्गी पार्टी के लगभग 100,000 सदस्यों द्वारा किये गये मतदान में प्रतिद्वंद्वी सांसद रॉबर्ट जेनरिक को हराया। वह किसी प्रमुख ब्रिटिश राजनीतिक पार्टी का नेतृत्व करने वाली पहली अश्वेत महिला हैं। बेडेनॉच ने ऋषि सुनक की जगह ली है जिनके ही नेतृत्व में जुलाई में कंजरवेटिव पार्टी की करारी हार हुई थी।

Advertisement

कंजरवेटिव पार्टी को 200 से अधिक सीट गंवानी पड़ी और वह 121 पर सिमट गयी। यह 1832 के बाद से इस दल की सबसे बुरी हार थी। वर्षों के विभाजन, घोटाले और आर्थिक उथल-पुथल के बाद पार्टी की प्रतिष्ठा को बहाल करने, अर्थव्यवस्था और आव्रजन सहित प्रमुख मुद्दों पर लेबर प्रधानमंत्री कीर स्टारमर की नीतियों की खामियां उजागर करने और 2029 तक होने वाले अगले चुनाव में कंजर्वेटिव को सत्ता में वापस लाने की कोशिश करना नये नेता की चुनौती है।

Advertisement
Show comments