Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Karol Nawrocki:  पोलैंड में राष्ट्रपति चुनाव में कांटे की टक्कर में जीते करोल नवरोकी

वारसॉ (पोलैंड), 2 जून (एपी) Karol Nawrocki: पोलैंड के राष्ट्रपति चुनाव में रुढ़िवादी नेता करोल नवरोकी ने जीत हासिल कर ली है। सोमवार को मतगणना के अंतिम आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। इसके मुताबिक, नवरोकी को करीबी मुकाबले में...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पोलैंड में राष्ट्रपति चुनाव जीते करोल नवरोकी। रॉयटर्स
Advertisement

वारसॉ (पोलैंड), 2 जून (एपी)

Karol Nawrocki: पोलैंड के राष्ट्रपति चुनाव में रुढ़िवादी नेता करोल नवरोकी ने जीत हासिल कर ली है। सोमवार को मतगणना के अंतिम आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। इसके मुताबिक, नवरोकी को करीबी मुकाबले में 50.89 फीसदी मत हासिल हुए जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी वारसॉ के मेयर रफाल ट्रजास्कोव्स्की को 49.11 प्रतिशत वोट मिले।

Advertisement

इस चुनावी मुकाबले में उदारवादी यूरोपीय संघ समर्थक ट्रजास्कोवस्की का मुकाबला दक्षिणपंथी ‘लॉ एंड जस्टिस पार्टी' द्वारा समर्थित रूढ़िवादी इतिहासकार करोल नवरोकी से था। करीबी मुकाबले पर दो सप्ताह पहले शुरू हुए चुनाव के पहले दौर से लेकर सोमवार की सुबह तक देश की नजर रही और इससे स्पष्ट हुआ कि इस देश में गहरे मतभेद मौजूद हैं।

रविवार शाम को जारी एक प्रारंभिक एग्जिट पोल में दावा किया जा रहा था कि ट्रजास्कोवस्की जीत की ओर अग्रसर हैं। हालांकि कुछ घंटे बाद नतीजों ने तस्वीर उलट दी। परिणाम से यह संकेत मिलता है कि पोलैंड अपने नए नेता के नेतृत्व में अधिक राष्ट्रवादी मार्ग अपना सकता है। उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन प्राप्त है।

नवरोकी, मौजूदा राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा का स्थान लेंगे, जो एक रूढ़िवादी नेता हैं और उनका दूसरा और अंतिम कार्यकाल छह अगस्त को समाप्त हो रहा है। पोलैंड की राजनीतिक व्यवस्था में अधिकांश शक्ति संसद द्वारा चुने गए प्रधानमंत्री के पास होती है। हालांकि, राष्ट्रपति की भूमिका केवल औपचारिक नहीं होती। राष्ट्रपति के पास विदेश नीति को प्रभावित करने और कानून को वीटो करने की शक्ति होती है।

Advertisement
×