ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Jennifer Lopez Divorce : जेनिफर और बेन एफ्लेक के बीच बनी तलाक की सहमति, न्यायाधीश से मंजूरी का अनुरोध

Jennifer Lopez Divorce : जेनिफर और बेन एफ्लेक के बीच बनी तलाक की सहमति, न्यायाधीश से मंजूरी का अनुरोध
Advertisement

लॉस एंजिलिस, 7 जनवरी (एपी)

Jennifer Lopez Divorce : अमेरिकी अभिनेत्री, गायिका एवं फिल्म निर्माता जेनिफर लोपेज और अभिनेता बेन एफ्लेक के बीच तलाक को लेकर सहमति बन गई है और दोनों ने न्यायाधीश से उनके तलाक को मंजूरी देने का अनुरोध किया है।

Advertisement

लोपेज ने सोमवार को लॉस एंजिलिस सुपीरियर कोर्ट में दस्तावेज दाखिल किए जिनसे पता चलता है कि दंपति ने तलाक के लिए आवेदन करने के लगभग एक महीने बाद सितंबर में मध्यस्थता के माध्यम से अपने तलाक का निपटारा कर लिया था। हालांकि, ज्यादातर वित्तीय विवरण सार्वजनिक रूप से दर्ज नहीं किए गए लेकिन लोपेज या एफ्लेक में से कोई भी एक-दूसरे को भरण-पोषण नहीं देगा। तलाक होने के बाद लोपेज अपने कानूनी नाम से एफ्लेक शब्द हटा देंगी।

इस सुपरस्टार जोड़ी ने जुलाई 2022 में विवाह किया था। लोपेज ने अगस्त 2024 में तलाक के लिए अर्जी दी थी। हालांकि पूर्व दंपति ने अदालत में दायर दस्तावेजों में कहा है कि वे अप्रैल 2023 में अलग हो जाएंगे। 2000 के दशक की शुरुआत में मुलाकात, प्यार और सगाई के बाद इस जोड़े ने अलग होने का फैसला किया। दोनों ने 2003 की ‘गिगली' और 2004 की ‘जर्सी गर्ल' में एक साथ अभिनय किया था। हालांकि दो दशक बाद वे फिर मिले और शादी कर ली।

सोमवार को दाखिल किए गए रिकॉर्ड से पता चलता है कि इस जोड़े ने अपने तलाक के वित्तीय पहलुओं को मध्यस्थता के माध्यम से सुलझा लिया है तथा इसके लिए उन्हें अदालत में लंबी कार्यवाही नहीं करनी पड़ी। इस जोड़े की कोई संतान नहीं है।

एफ्लेक ने 2018 में जेनिफर गार्नर से तलाक लिया था, जिनसे उनके तीन बच्चे हैं। लोपेज की चार बार शादी हो चुकी है और गायक मार्क एंथोनी से उनके जुड़वां बच्चे हैं। समझौते के दस्तावेजों की जानकारी सबसे पहले सेलिब्रिटी वेबसाइट ‘टीएमजेड' ने दी थी।

Advertisement
Tags :
ben affleckben affleck jennifer lopezHindi Newshollywood newsjennifer lopezjennifer lopez divorceजेनिफर लोपेजजेनिफर लोपेज तलाकबेन एफ्लेकबेन एफ्लेक जेनिफर लोपेजहिंदी समाचारहॉलीवुड समाचार