मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जयशंकर ने ओमान के विदेश मंत्री के साथ व्यापार, निवेश और ऊर्जा सहयोग पर की चर्चा

मस्कट, 16 फरवरी (एजेंसी) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को ओमान के अपने समकक्ष बद्र अलबुसैदी के साथ व्यापार, निवेश और ऊर्जा सुरक्षा में द्विपक्षीय सहयोग पर व्यापक चर्चा की। जयशंकर आठवें हिंद महासागर सम्मेलन में भाग लेने के...
विदेश मंत्री एस जयशंकर रविवार को मस्कट में आेमान के विदेश मंत्री बद्र अलबुसैदी के साथ राजनयिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ पर प्रतीक चिह्न जारी करते हुए।- एएनआई
Advertisement

मस्कट, 16 फरवरी (एजेंसी)

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को ओमान के अपने समकक्ष बद्र अलबुसैदी के साथ व्यापार, निवेश और ऊर्जा सुरक्षा में द्विपक्षीय सहयोग पर व्यापक चर्चा की। जयशंकर आठवें हिंद महासागर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ओमान की राजधानी मस्कट पहुंचे हैं। जयशंकर ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘आज सुबह ओमान के विदेश मंत्री बद्र अलबुसैदी से मिलकर बहुत खुशी हुई। (मैं) आठवें हिंद महासागर सम्मेलन की सफलतापूर्वक मेजबानी करने में उनके व्यक्तिगत प्रयासों की सराहना करता हूं।’ उन्होंने लिखा, ‘व्यापार, निवेश और ऊर्जा पर परस्पर सहयोग पर हमने व्यापक चर्चा की।’ दोनों नेताओं ने राजनयिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ पर संयुक्त रूप से प्रतीक चिह्न जारी किया। उन्होंने ‘मांडवी टू मस्कट : इंडियन कम्युनिटी एंड शेयर्ड हिस्ट्री ऑफ इंडिया एंड ओमान’ नामक एक पुस्तक का भी संयुक्त रूप से विमोचन किया। बाद में जयशंकर ने ईरानी समकक्ष अब्बास अराघची से भी भेंट की।

Advertisement

उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा,‘आज दोपहर ईरान के विदेश मंत्री अराघची से मिलकर खुशी हुई। (हमने) द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्र में विकास के बारे में बात की।’ जयशंकर ने ब्रुनेई के विदेश मंत्री दातो एरीवान पेहिन यूसुफ के साथ भी गर्मजोशी से भेंटवार्ता की। (हमने) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सितंबर 2024 की ब्रुनेई यात्रा के परिणामों पर चर्चा की। जयशंकर ने अपने भूटानी समकक्ष डी एन धुंग्येल से मुलाकात की और द्विपक्षीय साझेदारी को मजबूत करने के बारे में बातचीत की।

Advertisement
Show comments