मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जगुआर लैंड रोवर पर साइबर हमले से 1.9 अरब पाउंड का नुकसान!

टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली लग्जरी कार कंपनी जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) पर हाल में हुए साइबर हमले को ब्रिटेन का अब तक का सबसे नुकसानदेह साइबर हादसा माना जा रहा है। इस हमले से ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को करीब...
Advertisement

टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली लग्जरी कार कंपनी जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) पर हाल में हुए साइबर हमले को ब्रिटेन का अब तक का सबसे नुकसानदेह साइबर हादसा माना जा रहा है। इस हमले से ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को करीब 1.9 अरब पाउंड का नुकसान हुआ और 5,000 से अधिक व्यवसाय प्रभावित हुए।

ब्रिटेन में साइबर घटनाओं का स्वतंत्र मूल्यांकन करने वाले ‘साइबर मॉनिटरिंग सेंटर’ (सीएमसी) का कहना है कि इस हमले ने जेएलआर के विनिर्माण, आपूर्ति शृंखला और वितरक नेटवर्क में भारी व्यवधान पैदा किया। जगुआर लैंड रोवर के उत्पादन संयंत्र पर हमला अगस्त के अंत में हुआ था और सितंबर के पूरे महीने में उत्पादन बंद रहा। जेएलआर ने सीएमसी के इस दावे पर कोई सीधी प्रतिक्रिया न करते हुए कहा कि वह चरणबद्ध तरीके से संचालन बहाल कर रही है। सीएमसी ने एक बयान में कहा, ‘हमारे मूल्यांकन मॉडल से यह अनुमान लगता है कि इस हमले से जेएलआर को 1.6 अरब से 2.1 अरब पाउंड तक का नुकसान हुआ है। यदि उत्पादन बहाली में ज्यादा देरी होती है तो यह नुकसान और भी बढ़ सकता है।’

Advertisement

कई आपूर्तिकर्ताओं ने वेतन कम करने, काम के घंटे घटाने और कर्मचारियों को नौकरी से हटाने जैसे कदम उठाए। सीएमसी ने आशंका जताई है कि इन गतिविधियों से मानसिक और सामाजिक प्रभाव भी हो सकते हैं। उसने कहा कि यह विश्लेषण वित्तीय नुकसान के साथ साइबर हमले के समाज और अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले असर को भी उजागर करता है।

Advertisement
Show comments