ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

इसराइली सैनिकों ने गाजा के गलियारे से हटना शुरू किया

हमास के साथ युद्ध विराम समझौते का दूसरा चरण
Advertisement

मुगरका, 9 फरवरी (एजेंसी)

हमास के साथ हुए युद्ध विराम समझौते के तहत इसराइल की सेना ने रविवार को गाजा के एक प्रमुख गलियारे से हटना शुरू कर दिया। इसराइली अधिकारियों ने कहा कि समझौते पर आगे बढ़ा जा रहा है। युद्ध विराम समझौते के एक भाग के रूप में इसराइल ने नेत्जारिम गलियारे से अपनी सेनाएं हटाने पर सहमति व्यक्त की थी। यह एक भू-पट्टी है जो उत्तरी गाजा को दक्षिणी गाजा से अलग करती है। पिछले महीने युद्ध विराम की शुरुआत में इजराइल ने फलस्तीनियों को अपने घरों की ओर जाने के लिए नेत्जारिम पार करने की अनुमति देना शुरू कर दिया था, जिससे हजारों लोग पैदल और कार से गाजा पार कर रहे हैं। क्षेत्र से इसराइली सैनिकों का हटना, समझौते के प्रति एक और प्रतिबद्धता को पूरा करेगा। इस समझौते ने 15 महीने के युद्ध को रोक दिया है। हालांकि, ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों पक्षों ने समझौते के दूसरे चरण पर बातचीत में बहुत कम प्रगति की है, जिसका उद्देश्य युद्धविराम को आगे बढ़ाना तथा हमास द्वारा बंधक बनाए गए और भी इसराइली बंधकों को रिहा कराना है। इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू कतर में एक प्रतिनिधिमंडल भेज रहे हैं, जो दोनों पक्षों के बीच वार्ता में एक प्रमुख मध्यस्थ है, लेकिन इस अभियान में निचले रैंक के अधिकारी शामिल थे, जिससे अटकलें लगाई जा रही हैं कि इससे युद्धविराम को आगे बढ़ाने में कोई सफलता नहीं मिलेगी। नेतन्याहू द्वारा इस सप्ताह समझौते के दूसरे चरण पर प्रमुख कैबिनेट मंत्रियों की बैठक बुलाने की भी उम्मीद है।

Advertisement

रविवार को पानी की टंकियों और सूटकेस सहित अन्य सामानों से लदी कारें नेत्जारिम को पार करने वाली सड़क से उत्तर की ओर जाती देखी गईं। हमास के प्रवक्ता ने कहा कि इसराइली सैनिकों के हटने से पता चलता है कि हमास ने दुश्मन को मांगों के आगे झुकने के लिए मजबूर किया। हमास 7 अक्टूबर 2023 के हमले के दौरान बंधक बनाये 33 इसराइलियों को क्रमिक रूप से रिहा कर रहा है, जिसके बदले में लड़ाई रोकी जाएगी। सैकड़ों फलस्तीनी कैदियों को रिहा किया जाएगा।

Advertisement