मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

उत्तरी गाजा में इस्राइली हमला, 60 की मौत

दीर अल-बला (गाजा पट्टी), 29 अक्तूबर (एजेंसी) विस्थापित लोगों के आश्रय वाली एक इमारत पर इस्राइली हमले में 60 लोगों की मौत हो गई। गाजा पट्टी के स्वास्थ्य मंत्रालय में फील्ड हॉस्पिटल विभाग के निदेशक डॉ. मारवान अल-हम्स ने एक...
गाजा शहर में शरणार्थी स्थल में तबदील स्कूल में इस्राइली बमबारी के बाद फलस्तीनी बच्चे को तलाशता एक व्यक्ति। - रॉयटर्स
Advertisement

दीर अल-बला (गाजा पट्टी), 29 अक्तूबर (एजेंसी)

विस्थापित लोगों के आश्रय वाली एक इमारत पर इस्राइली हमले में 60 लोगों की मौत हो गई। गाजा पट्टी के स्वास्थ्य मंत्रालय में फील्ड हॉस्पिटल विभाग के निदेशक डॉ. मारवान अल-हम्स ने एक संवाददाता सम्मेलन में मंगलवार को यह जानकरी दी। उन्होंने बताया कि 17 अन्य लोग लापता हैं। यह हमला इस्राइली सीमा के पास उत्तरी शहर बेत लाहिया में हुआ, जहां इस्राइल का पिछले तीन सप्ताह से एक बड़ा अभियान जारी है। हमले में मरने वालों में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।

Advertisement

नईम कासिम हिजबुल्ला का नया नेता

बेरूत : लेबनान के हिजबुल्ला चरमपंथी समूह ने नईम कासिम को अपना नया नेता चुना है, जो पिछले महीने मारे गए हसन नसरल्ला की जगह लेगा। नसरल्ला की मौत के बाद से कासिम इस समूह के कार्यवाहक नेता के रूप में काम कर रहा है।

ईरान के महत्वपूर्ण सैन्य अड्डे को नुकसान दुबई : सेटेलाइट तस्वीरों से मंगलवार को पता चला कि इस्राइल के हमले में ईरान के ‘रेवोल्यूशनरी गार्ड’ के महत्वपूर्ण सैन्य अड्डे को संभवत: क्षति पहुंची है, जिसमें बैलिस्टिक मिसाइलें बनती हैं। अतंरिक्ष कार्यक्रम के तहत रॉकेट प्रक्षेपण के लिए भी इस स्थान का उपयोग होता है। शाहरूद में सैन्य अड्डे पर हुए नुकसान ने नये सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर इसलिए क्योंकि यह हमला ऐसे क्षेत्र में हुआ, जिसे लेकर तेहरान ने पहले कोई बात नहीं कही है। इससे रेवोल्यूशनरी गार्ड की बैलिस्टिक मिसाइलों के निर्माण की क्षमता भी संभावित रूप से प्रभावित होगी, जिनकी उसे इस्राइल के खिलाफ जवाबी हमले के लिए आवश्यकता है।

Advertisement
Show comments