इस्राइली हमलों और गोलीबारी में शनिवार सुबह गाजा में 38 लोग मारे गए। युद्धविराम के लिए अंतर्राष्ट्रीय दबाव बढ़ रहा है, लेकिन इस्राइल के नेता युद्ध जारी रखने पर अड़े हुए हैं। अल-अवदा अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों के अनुसार, मध्य और उत्तरी गाजा में शनिवार तड़के हुए हमलों में कई लोग मारे गए, जिनमें नुसेरात शरणार्थी शिविर में एक ही परिवार के नौ लोग शामिल हैं। ये हमले ऐसे समय में हुए हैं जब इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में विश्व के अन्य नेताओं के समक्ष गाजा में हमास के ‘पूर्ण खात्मे' तक युद्ध जारी रखने का संकल्प जताया था। अल-अहली अस्पताल के अनुसार, शनिवार सुबह हुए हमलों में गाजा शहर के तुफाह इलाके में एक मकान ध्वस्त हो गया, जिसमें 11 लोग मारे गए। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी हैं। शिफा अस्पताल के अनुसार, शाती शरणार्थी शिविर पर हुए हवाई हमले में चार अन्य लोग मारे गए। नासिर और अल अवदा अस्पतालों के अनुसार, दक्षिणी और मध्य गाजा में सहायता लेने जाते समय इस्राइली गोलीबारी में छह अन्य फलस्तीनी मारे गए। इस्राइल की सेना ने हवाई हमलों या गोलीबारी के बारे में तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।