ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Israeli air attack: यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर इस्राइल ने किया हवाई हमला

Israeli air attack: सना पर एक दशक से अधिक समय से हूती विद्रोहियों का कब्जा है
सांकेतिक फाइल फोटो
Advertisement

दुबई, 19 दिसंबर (एपी)

Israeli air attack: यमन के हूती विद्रोहियों का गढ़ बनी राजधानी सना पर बृहस्पतिवार सुबह कई हवाई हमले किए गए। हूती विद्रोहियों पर इन हमलों से पहले विद्रोहियों ने मध्य इस्राइल को निशाना बनाते हुए एक मिसाइल दागी थी।

Advertisement

इस्राइली सेना ने कहा कि हवाई हमले उसने किए हैं। सना पर एक दशक से अधिक समय से हूती विद्रोहियों का कब्जा है। हूती नियंत्रित मीडिया ने अपनी एक खबर में हमलों के बारे में जानकारी दी लेकिन हताहतों के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी और न ही यह बताया कि इन हमलों से किस प्रकार का नुकसान हुआ है।

इससे कुछ समय पहले ही इस्राइली सेना ने कहा कि उसकी वायु सेना ने यमन से प्रक्षेपित एक मिसाइल को देश में प्रवेश करने से पहले ही रोक दिया और नष्ट कर दिया। इस्राइली सेना ने कहा, ‘‘मिसाइल का मलबा गिरने के कारण क्षेत्र में सायरन बजने लगे।''

Advertisement
Tags :
Hindi NewsHouthi rebelsIsrael NewsIsraeli air attackYemen air attackइजरायल का हवाई हमलाइस्राइल समाचारयमन हवाई हमलाहिंदी समाचारहूती विद्रोही