Israel-Iran Conflict: ईरान ने इस्राइल पर फिर से किए मिसाइल हमले; तीन लोगों की मौत, कई घायल
तेल अवीव, 16 जून (एपी)
Israel-Iran Conflict: ईरान ने इस्राइल के मध्य तथा उत्तरी क्षेत्र को निशाना बनाते हुए सोमवार को फिर सिलसिलेवार मिसाइल हमले किए जिसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।
ईरान ने कहा कि उसने लगभग 100 मिसाइलें दागीं और उसने पिछले शुक्रवार को इस्राइल द्वारा उसके परमाणु संवर्धन केंद्रों एवं सैन्य नेतृत्व पर किए गए आश्चर्यजनक हमले के खिलाफ आगे भी जवाबी हमले करने का संकल्प जताया। दोनों देशों के बीच संघर्ष के चौथे दिन तेल अवीव में सुबह तेज धमाकों की आवाजें सुनाई दीं जो संभवत: इस्राइल की रक्षा प्रणाली द्वारा ईरान के मिसाइल हमलों को नाकाम करने की थी।
मध्य इस्राइल के शहर पेटाह टिकवा के अधिकारियों ने बताया कि ईरानी मिसाइलों ने एक आवासीय इमारत को निशाना बनाया जिससे दीवारें जलकर खाक हो गईं, खिड़कियों के शीशे टूट गए और कई अपार्टमेंट को भारी नुकसान हुआ। बचाव दल घटनास्थलों पर मौजूद हैं, हालांकि हताहतों की संख्या के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।
इस्राइल की आपातकालीन सेवा ‘मैगन डेविड एडोम' सेवा ने बताया कि मध्य इस्राइल में चार जगहों पर मिसाइल हमलों में दो महिलाओं और एक पुरुष की मौत हो गई। इसके साथ ही इस्राइल में मरने वालों की संख्या कम से कम 17 हो गई है।
‘मैगन डेविड एडोम' ने बताया कि बचाए गए 74 अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से 30 वर्षीय एक महिला की हालत गंभीर है। बचावकर्मी मिसाइल हमलों में तबाह हुए घरों के मलबे के नीचे फंसे लोगों की तलाश कर रहे हैं। ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने रविवार को कहा कि अगर ईरान पर इस्राइल के हमले रुकते हैं तो ‘‘हमारे जवाबी हमले भी रुक जाएंगे।''
एक दिन पहले इस्राइल की तरफ से किए गए हमलों में ईरान के तेल शोधन संयंत्रों और सरकारी इमारतों को निशाना बनाया गया जिसके बाद ईरान के ‘रिवोल्यूशनरी गार्ड' ने कड़ा रुख अपनाते हुए संकल्प लिया कि आगामी हमले ‘‘पिछले हमलों की तुलना में ज्यादा शक्तिशाली, गंभीर, सटीक और विनाशकारी होंगे।''
ईरान ने रविवार को कहा कि इस्राइल के हमले में ‘रिवोल्यूशनरी गार्ड' के खुफिया प्रमुख की मौत हो गई। शुक्रवार से अब तक ईरान में मरने वालों की संख्या बढ़कर 224 हो गई है।
ईरान के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि 1,277 लोग घायल हैं, हालांकि उसने यह नहीं बताया कि इसमें आम नागरिक कितने हैं और सैन्य अधिकारी कितने हैं। अपने स्तर पर हताहतों की रिपोर्ट तैयार करने वाले मानवाधिकार समूहों ने कहा कि ईरान सरकार ने मौतों के जो आंकड़े बताएं हैं वह वास्तविकता से काफी कम हैं।
ईरान के मिसाइल हमले में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास को मामूली क्षति पहुंची
तेल अवीव में अमेरिका के वाणिज्य दूतावास के पास गिरी ईरान की मिसाइल से उसे मामूली क्षति पहुंची है। अमेरिका के राजदूत माइक हकाबी ने सोमवार को यह जानकारी दी। हकाबी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में बताया कि किसी अमेरिकी कर्मी को कोई चोट नहीं आयी है लेकिन तेल अवीव में वाणिज्य दूतावास और यरुशलम में दूतावास एहतियात के तौर पर दिनभर बंद रहेंगे। ईरान अपने सैन्य और परमाणु ठिकानों पर इस्राइल के हमले के जवाब में उस पर मिसाइल हमले कर रहा है।
इस्राइल-ईरान संघर्ष के कारण पाकिस्तान के बलूचिस्तान में ईंधन का संकट
इस्राइल-ईरान संघर्ष के कारण पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में ईंधन संकट पैदा हो गया है, जिसकी सीमा ईरान और अफगानिस्तान से लगती है। ईरान से तस्करी करके लाए गए पेट्रोल और डीजल पर निर्भर बलूचिस्तान के कई पेट्रोल पंप रविवार से बंद होने लगे हैं और लोग परेशान हो रहे हैं।
ईरान से तस्करी कर लाया गया पेट्रोल-डीजल बेचने वाले पेट्रोल स्टेशनों पर लाइन में लगे सैकड़ों वाहन मालिक निराश होकर घर लौट गए। बाद में, बलूचिस्तान के कई जगहों के उपायुक्तों द्वारा जारी अधिसूचनाओं के अनुसार, ईंधन वितरण सहित सभी पैदल और व्यापारिक आवाजाही को ‘एहतियाती सुरक्षा उपाय' के रूप में अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दिया गया है।
अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि सुरक्षा कारणों से पंजगुर और ग्वादर जिलों में ईरान के साथ लगती सीमा को सील कर दिया गया है। ईरानी ईंधन पाकिस्तानी कंपनियों द्वारा प्रसंस्कृत और बेचे जाने वाले ईंधन से सस्ता है और यह बलूचिस्तान के लिए ईंधन आपूर्ति का मुख्य स्रोत है जबकि कई क्षेत्रों में इसकी बिक्री पर प्रतिबंध है, लेकिन कई पेट्रोल स्टेशनों पर इस पर ध्यान नहीं दिया जाता। हालांकि, बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने स्थिति के गंभीर नहीं होने का दावा करते हुए कहा कि प्रांत में ईंधन की कोई कमी नहीं है, प्रांतीय राजधानी में अधिकांश पेट्रोल स्टेशन खुले हैं।