मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Israel Hamas Ceasefire : युद्ध विराम पर बोले बाइडन- गाजा में खामोश हो गईं बंदूकें

गाजा से रिहा किए गए पहले तीन बंधकों को रेड क्रॉस को सौंपा
जो बाइडेन। रॉयटर्स फाइल फोटो
Advertisement

वाशिंगटन, 19 जनवरी (एपी)

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि युद्ध-विराम समझौते के तहत गाजा में बंदूकें खामोश हो गई हैं। बाइडन ने साउथ कैरोलाइना के नॉर्थ चार्ल्सटन में एक चर्च के दौरे के दौरान यह बात कही।

Advertisement

युद्ध-विराम के तहत रिहा किए जा रहे बंधकों के बारे में उन्होंने कहा कि उन्हें अभी-अभी एक कॉल आई, जिसमें कहा गया कि तीनों (बंधकों) को रिहा किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि उन लोगों का स्वास्थ्य ठीक है।''

इससे पहले, दीर अल-बलाह (गाजा पट्टी) से प्राप्त एक खबर के अनुसार, इजराइली सेना ने कहा कि गाजा से रिहा किए गए पहले तीन बंधकों को रेड क्रॉस को सौंप दिया गया है। उन्हें इजराइली सेना के शिविर की ओर लाया जा रहा है।

तीनों बंधकों को 471 दिनों की कैद के बाद रविवार को रिहा किया गया। एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, तीनों बंधक इजराइल पहुंच गए हैं।

Advertisement
Tags :
‘अमेरिकीceasefire agreementDainik Tribune newsGaza ceasefireHindi NewsJoe Bidenlatest newsइसराइल-हमास युद्धविरामदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज
Show comments