Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Israel Hamas Ceasefire : गाजा से रिहा किए गए 3 बंधकों को रेड क्रॉस को गया सौंपा, युद्ध-विराम लागू होने के कुछ घंटों बाद की गई घोषणा

इजराइली सेना के शिविर की ओर लाया जा रहा है
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

अल बलाह (गाजा पट्टी), 19 जनवरी (एपी)

Israel Hamas ceasefire : इजराइली सेना ने रविवार को कहा कि गाजा से रिहा किए गए पहले तीन बंधकों को रेड क्रॉस को सौंप दिया गया है। उन्हें इजराइली सेना के शिविर की ओर लाया जा रहा है।

Advertisement

इजराइल और हमास के बीच युद्ध विराम लागू होने के कुछ घंटों बाद यह घोषणा की गई। कतर से संचालित मीडिया संस्थान ‘अल जजीरा' के फुटेज में रिहा किए गए बंधकों को ले जाते हुए देखा गया है। उनके चारों तरफ बड़ी भीड़ थी, जिनमें से कई लोगों ने अपने फोन पकड़ रखे थे और वीडियो बना रहे थे।

वाहनों के साथ हथियारबंद लोग थे, जिन्होंने हरे रंग की हमास की हेडबैंड पहन रखी थी और वे हजारों की संख्या में पहुंची अनियंत्रित भीड़ से कारों की रक्षा करने के लिए मशक्कत कर रहे थे। इस बीच, तेल अवीव में बड़ी स्क्रीन पर समाचार देखने के लिए एकत्र हुए हजारों लोग खुशी से झूम उठे।

इस समझौते से शुरुआती छह सप्ताह का युद्ध विराम शुरू हुआ है। इससे अन्य बंधकों की रिहाई और 15 महीने से जारी युद्ध के अंत की संभावना बढ़ गई है।

Advertisement
×