ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Israel-Gaza War : इजराइली हमलों से फिर दहला गाजा, IDF के हमले में मारे गए 50 लोग

Israel-Gaza War : इजराइली हमलों से फिर दहला गाजा, IDF के हमले में मारे गए 50 लोग
Advertisement

दीर अल-बला (गाजा पट्टी), 3 जनवरी (एपी)

Israel-Gaza War : इजराइली हवाई हमलों में गाजा पट्टी में कई बच्चों सहित कम से कम 50 लोग मारे गए। इन हमलों में हमास के सुरक्षा अधिकारियों और इजराइल द्वारा घोषित मानवीय क्षेत्र को निशाना बनाया गया।

Advertisement

बृहस्पतिवार और शुक्रवार को बमबारी जारी रहने के बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि मोसाद खुफिया एजेंसी, शिन बेट आंतरिक सुरक्षा एजेंसी और सेना के एक प्रतिनिधिमंडल को युद्ध विराम समझौते के लिए कतर में वार्ता जारी रखने के लिए अधिकृत किया गया है। इजराइली मीडिया ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को रवाना होगा। हमास की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई है।

अमेरिका की अगुवाई में यह वार्ता युद्ध के पिछले 15 महीनों में बार बार बाधित हुई है। इजराइली हवाई हमला समुद्र तट के पास स्थित मुवासी नामक मानवीय क्षेत्र में हुआ, जहां हजारों विस्थापित फलस्तीनी लोगों ने सर्दी के मौसम में शरण ले रखी थी। गाजा शहर से विस्थापित जियाद अबू जबल ने कहा, "हर किसी ने सर्दी से बचने के लिए अपने टेंट में शरण ले रखी थी, लेकिन फिर अचानक इजराइली हमले की वजह से पूरी दुनिया बदल गई।" सुबह-सुबह हुए हमले में कम से कम 10 लोग मारे गए, जिनमें तीन बच्चे और हमास पुलिस के दो वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।

इजराइल की सेना ने कहा कि उसने एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को निशाना बनाया, क्योंकि वह इजराइली सेना पर हमलों में हमास की सशस्त्र शाखा द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली खुफिया जानकारी जुटाने में शामिल था। अल-अक्सा शहीद अस्पताल के अनुसार एक और इजराइली हवाई हमले में गाजा के मध्य भाग के दीर अल-बला में कम से कम आठ लोग मारे गए। ये लोग स्थानीय समितियों के सदस्य थे जो सहायता काफिलों की सुरक्षा में मदद करते थे। वहां मौजूद एसोसिएटेड प्रेस के एक पत्रकार ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की। इजराइली सेना की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई।

दक्षिणी गाजा में सेना ने पूर्वी खान यूनिस में पांच पुलिसकर्मियों को मार डाला। इजराइली सरकार के प्रवक्ता डेविड मेंसर ने कहा कि यह हमला गाजा के दक्षिणी हिस्से में हमास के आंतरिक सुरक्षा बल के प्रमुख को लक्षित कर किया गया था। इस बीच, मध्य गाजा के माघाजी में राहगीरों के एक समूह पर इजराइली हमले में तीन फलस्तीनी मारे गए। उनके शवों को अल-अक्सा शहीद अस्पताल ले जाया गया। अल-अक्सा शहीद अस्पताल के अनुसार बृहस्पतिवार देर रात और शुक्रवार की सुबह मध्य गाजा में माघाजी और नुसीरात शरणार्थी शिविर सहित इजराइली हमलों में बच्चों सहित कम से कम 24 लोग मारे गए।

रविवार को प्रोस्टेट सर्जरी के बाद नेतन्याहू को बृहस्पतिवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। हदासा ऐन केरेम अस्पताल के चिकित्सकों ने कहा कि नेतन्याहू की हालत में सुधार हो रहा है, हालांकि उन्हें अभी भी ठीक होने में कुछ समय लगेगा। डाक्टरों के अस्पताल में भर्ती रहने के आदेश के बावजूद, 75 वर्षीय नेता मंगलवार को इजराइल की संसद में मतदान में भाग लेने के लिए कुछ समय के लिए अस्पताल से बाहर निकले।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsGazaHamasInternational newsIsraelIsrael Attack HamasIsrael Gaza ConflictIsrael Gaza warlatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार