ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Israel Gaza Conflict : गाजा की स्थिति पर लोगों की नाराजगी, बांग्लादेश ने पासपोर्ट पर ‘इजराइल छोड़कर' शब्द फिर छपवाए

यानी उसके नागरिक इजराइल की यात्रा नहीं कर सकेंगे
Advertisement

ढाका, 13 अप्रैल (भाषा)

Israel Gaza Conflict : बांग्लादेश ने गाजा पट्टी पर इजराइली हमलों के खिलाफ बढ़ते जनाक्रोश के बीच अपने पासपोर्ट पर फिर से ‘‘इजराइल को छोड़कर'' शब्द लिखने शुरू कर दिए हैं।

Advertisement

यानी उसके नागरिक इजराइल की यात्रा नहीं कर सकेंगे। सरकारी समाचार एजेंसी ‘बीएसएस' की रिपोर्ट के अनुसार, गृह मंत्रालय ने पासपोर्ट और आव्रजन विभाग को विदेश जाने वाले नागरिकों के आधिकारिक यात्रा परमिट में यह वाक्य फिर से लिखने का निर्देश दिया कि ‘‘यह पासपोर्ट इजराइल को छोड़कर दुनिया के सभी देशों के लिए वैध है''।

गृह मंत्रालय के सुरक्षा सेवा प्रभाग की उप सचिव नीलिमा अफरोज ने समाचार एजेंसी से कहा, ‘‘हमने 7 अप्रैल को पत्र (निर्देश) जारी किया था। यह जानकारी सार्वजनिक किए जाने से एक दिन पहले हजारों प्रदर्शनकारियों ने गाजा पट्टी में इजराइली कार्रवाई की निंदा करने के लिए फलस्तीनी झंडे लेकर राजधानी में रैली निकाली थी और ‘‘आजाद फलस्तीन'' के नारे लगाए थे।

अब अपदस्थ की जा चुकीं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग सरकार के कार्यकाल में 2021 में ‘‘इजराइल को छोड़कर सभी देशों के लिए वैध'' वाक्यांश को हटा दिया गया था। उस समय प्राधिकारियों ने कहा था कि दस्तावेज के अंतरराष्ट्रीय मानकों को बनाए रखने के लिए इस वाक्यांश को पासपोर्ट से हटाया गया।

Advertisement
Tags :
Bangladesh newsDainik Tribune newsGaza StripHindi NewsIsrael Gaza Conflictlatest newspassportदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज