ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

गाजा में राहत सामग्री रोकने पर इस्राइल की आलोचना

तेल अवीव, 3 मार्च (एजेंसी) गाजा में सभी खाद्य वस्तुओं और रसद का प्रवेश रोकने के कारण इस्राइल को तीखी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। इस्राइल ने रविवार को गाजा पट्टी में सभी वस्तुओं और रसद का प्रवेश...
गाजा पट्टी में एक शर्णार्थी कैंप के बाहर खाना खाता एक परिवार। रॉयटर
Advertisement

तेल अवीव, 3 मार्च (एजेंसी)

गाजा में सभी खाद्य वस्तुओं और रसद का प्रवेश रोकने के कारण इस्राइल को तीखी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। इस्राइल ने रविवार को गाजा पट्टी में सभी वस्तुओं और रसद का प्रवेश रोकते हुए चेतावनी दी थी कि यदि हमास संघर्षविराम की अवधि को बढ़ाने संबंधी नये प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करता है तो उसे ‘अतिरिक्त परिणाम' भुगतने होंगे। मध्यस्थों मिस्र और कतर ने इस्राइल पर भुखमरी को हथियार के रूप में इस्तेमाल करके मानवीय कानून का उल्लंघन करने का रविवार को आरोप लगाया। हमास ने इस्राइल पर संघर्ष विराम समझौते को पटरी से उतारने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सहायता पर रोक संबंधी उसका फैसला युद्ध अपराध है और समझौते (संघर्षविराम) पर हमला है। यह समझौता जनवरी में हुआ था। इस्राइल-हमास के बीच संघर्ष विराम का पहला चरण शनिवार को समाप्त हो गया। इसमें मानवीय सहायता में वृद्धि देखी गई। दोनों पक्षों के बीच अभी दूसरे चरण पर बातचीत होनी बाकी है, जिसमें इस्राइल अपनी सेना वापस बुलाएगा और स्थायी संघर्ष विराम करेगा। इसके बदले में हमास शेष बंधकों को रिहा करेगा। इस्राइल ने रविवार को कहा कि अमेरिका के नये प्रस्ताव में संघर्ष विराम को रमजान और यहूदी पासओवर अवकाश (जो 20 अप्रैल को समाप्त होगा) तक बढ़ाने का आह्वान किया गया है। इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इस प्रस्ताव के तहत हमास पहले दिन आधे बंधकों को रिहा कर देगा और बाकी को तब रिहा करेगा, जब स्थायी युद्ध विराम पर समझौता हो जाएगा। हमास ने वर्तमान में 59 लोगों को बंधक बना रखा है, जिनमें से 35 के मारे जाने की आशंका है।

Advertisement

Advertisement