इस्राइल और हमास की आज मिस्र में वार्ता संभव
इस्राइल और हमास सोमवार को मिस्र में अप्रत्यक्ष वार्ता की तैयारी में हैं। इसके साथ ही संभावित युद्ध विराम की उम्मीदें बढ़ने लगी हैं। इस बीच, इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इस सप्ताह युद्ध विराम और बंधकों...
Advertisement
इस्राइल और हमास सोमवार को मिस्र में अप्रत्यक्ष वार्ता की तैयारी में हैं। इसके साथ ही संभावित युद्ध विराम की उम्मीदें बढ़ने लगी हैं। इस बीच, इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इस सप्ताह युद्ध विराम और बंधकों की रिहाई हो सकती है।
मिस्र के विदेश मंत्रालय ने कहा कि उनका देश सोमवार को इस्राइल और हमास के प्रतिनिधिमंडलों की मेजबानी करेगा, जिसमें फलस्तीनी कैदियों के बदले इस्राइली बंधकों के प्रस्तावित आदान-प्रदान पर चर्चा की जाएगी। मिस्र के एक अधिकारी के अनुसार, अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ भी वार्ता में शामिल हो रहे हैं। अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि वर्तमान स्थिति ‘सभी बंधकों को रिहा कराने के सबसे करीब है।' इस बीच, मुस्लिम बहुल आठ देशों के विदेश मंत्रियों ने रविवार को संयुक्त बयान जारी कर संभावित युद्धविराम की दिशा में उठाए गए कदमों का स्वागत किया।
Advertisement
Advertisement