भारत यात्रा से पहले पाक पहुंचे ईरान के विदेश मंत्री अराघची
इस्लामाबाद, 5 मई (एजेंसी) ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची घातक पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के हालात में नयी दिल्ली की अपनी यात्रा से पहले देश के नेतृत्व के साथ बातचीत करने के...
Advertisement
इस्लामाबाद, 5 मई (एजेंसी)
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची घातक पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के हालात में नयी दिल्ली की अपनी यात्रा से पहले देश के नेतृत्व के साथ बातचीत करने के लिए सोमवार को एक दिवसीय यात्रा पर पाकिस्तान पहुंचे। अराघची ने अपनी भारत यात्रा से पहले पाकिस्तान का दौरा किया है। उनका भारत का दौरा भी प्रस्तावित है। यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब कुछ दिन पहले अराघची ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने में मदद की पेशकश की थी। उन्होंने कहा था कि इस कठिन परिस्थिति में तेहरान बेहतर समझ विकसित करने के मकसद से पाकिस्तान और भारत में मध्यस्थता को तैयार है।
Advertisement
Advertisement