Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ईरान ने 200 मिसाइलों से किया जवाबी हमला

इस्राइल ने दी चेतावनी- हमले नहीं रुके तो तेहरान जल जाएगा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
ईरान के हमले से इस्राइल में क्षतिग्रस्त हुई इमारत। -एपी
Advertisement

दुबई, 14 जून (एजेंसी)

इस्राइल और ईरान के बीच संघर्ष तेज हो गया है। ईरान ने शनिवार सुबह इस्राइल पर जवाबी हमले करते हुए मिसाइल और ड्रोन दागे, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी और करीब 70 घायल हुए। इस्राइल के रक्षा मंत्री काट्ज ने ईरान को चेतावनी दी कि अगर उसने मिसाइलें दागना जारी रखा तो तेहरान तबाह हो जाएगा। ईरान ने इस्राइली हमलों में अपने सशस्त्र बलों के दो और उच्चस्तरीय जनरलों के मारे जाने की पुष्टि की है। ईरान के सरकारी टीवी के अनुसार सेना के जनरल स्टाफ के खुफिया उप प्रमुख जनरल गुलाम रजा मेहराबी और अभियान शाखा के उप प्रमुख जनरल मेहदी रब्बानी हमलों में मारे गये हैं।

Advertisement

इस्राइल ने अब तक अपने हमलों को ईरानी परमाणु और सैन्य ठिकानों तक सीमित रखते हुए उनसे जुड़े प्रमुख अधिकारियों को निशाना बनाया है। इस्राइल रक्षा बल ने कहा कि ईरान ने कल रात से अब तक कई बार किए हमले में 200 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं। उसने दावा किया कि अधिकतर मिसाइलों को हवाई रक्षा प्रणाली द्वारा नष्ट कर दिया गया, जबकि कुछ मिसाइलें इसे भेदकर अंदर घुस गईं। इससे तेल अवीव, रमत गन, रिशोन लीजियन के आवासीय क्षेत्रों सहित अन्य स्थानों पर जनहानि और क्षति हुई।

वहीं, संयुक्त राष्ट्र के लिए ईरान के राजदूत ने कहा कि इस्राइल के हमलों में 78 लोग मारे गये। ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि इस्राइली हमलों के बाद अमेरिका के साथ परमाणु वार्ता निरर्थक है।

‘ईरान की प्रतिरक्षा प्रणाली ध्वस्त’

यरुशलम (एजेंसी) : इस्राइल रक्षा बलों (आईडीएफ) के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल एफी डेफ्रिन ने शनिवार को दावा किया कि इस्राइली वायु सेना ने ईरान की प्रतिरक्षा प्रणाली ध्वस्त कर दी है और उसके लड़ाकू विमान निर्बाध तरीके से उड़ान भर रहे हैं। डेफ्रिन ने कहा कि ईरान की राजधानी पर हवाई कार्रवाई के लिए रात भर चले ऑपरेशन में इस्राइली वायु सेना के 70 से अधिक लड़ाकू विमानों ने भाग लिया।

Advertisement
×