International Space Station : अमेरिकी-रूसी दल ISS की ओर रवाना, सोयुज ने भरी उड़ान
अमेरिकी-रूसी चालक दल के तीन सदस्य सोयुज रॉकेट से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवाना
Advertisement
International Space Station : अमेरिकी-रूसी चालक दल के तीन सदस्य बृहस्पतिवार को रूसी रॉकेट सोयुज से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवाना हुए।
नासा के अंतरिक्ष यात्री क्रिस विलियम्स और उनके दो रूसी साथियों - सर्गेई मिकायेव और सर्गेई कुद-स्वेरचकोव ने रूस द्वारा कजाकिस्तान में पट्टे पर लिए गए बैकोनूर प्रक्षेपण केंद्र से उड़ान भरी।
Advertisement
Advertisement
तीनों को अंतरिक्ष स्टेशन पर लगभग आठ महीने बिताने हैं। सोयुज एमएस-28 अंतरिक्ष यान का प्रक्षेपण के लगभग तीन घंटे बाद स्टेशन पर ‘डॉक' करना निर्धारित है।
Advertisement
×

