मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Indonesia Volcanic Blast : प्रकृति का प्रकोप; ज्वालामुखी से थर्राया इंडोनेशिया, गांव खाली और उड़ानें बंद

इंडोनेशिया में ज्वालामुखी फटने के कारण गांवों को खाली कराया, कई उड़ानें रद्द
Advertisement

लेम्बाता (इंडोनेशिया), 18 जून (भाषा)

Indonesia Volcanic Blast : इंडोनेशिया का माउंट लेवोटोबी लाकी लाकी ज्वालामुखी बुधवार को फिर से धधक उठा और उसमें से राख व धुएं का गुबार फूटा, जिसके कारण आसपास के गांवों को खाली कराना पड़ा और पर्यटक द्वीप बाली आने वाली तथा वहां से जाने वाली उड़ानों समेत अन्य उड़ान सेवा को रद्द कर दिया गया।

Advertisement

ज्वालामुखी में मंगलवार शाम से बुधवार दोपहर तक कई विस्फोटों के कारण राख आसमान में 5,000 मीटर तक फैल गयी। मंगलवार दोपहर को ज्वालामुखी फटने के बाद ज्वालामुखी से 10,000 मीटर ऊंचाई तक घने भूरे बादल देखे गये। राख का गुबार इतना विशाल था कि उसे 150 किलोमीटर दूर से भी देखा जा सकता था। इस बीच, बाली हवाई अड्डे के पास ज्वालामुखी विस्फोट के कारण एअर इंडिया की बुधवार को दिल्ली-बाली उड़ान को बीच रास्ते से ही दिल्ली वापस ले जाना पड़ा। विमानन कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी।

एअर इंडिया ने बयान में कहा कि फ्लाइट सुरक्षित रूप से दिल्ली में उतार ली गई और सभी यात्रियों को उतार दिया गया है। ज्वालामुखी फटने संबंधी चेतावनी को उच्चतम स्तर तक बढ़ा दिया और खतरे के क्षेत्र का दायरा ज्वालामुखी से आठ किमी तक बढ़ा दिया। विस्फोट से निकले लावा से बचने के लिए अधिकारियों ने ज्वालामुखी से सात किलोमीटर दूर माउंट लेवोटोबी लाकी लाकी निगरानी चौकी को भी खाली करा दिया। घटना में अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी ने एक बयान में बताया कि ज्वालामुखी विस्फोट के बाद राख और मलबा खतरे के क्षेत्र के बाहर बोरू, हेवा और वाटोबुकु गांवों समेत कई स्थानों पर गिरा। इले बूरा उपजिले में नूराबेलेन गांव से कुछ निवासी बचाव के लिए कोंगा में सुरक्षित स्थानों पर चले गए। एजेंसी के प्रवक्ता अब्दुल मुहारी ने बताया, ‘‘कुछ निवासियों ने निलेकनोहेंग गांव भी खाली कर दिया जो ज्वालामुखी से 12 किलोमीटर दूर है।''

बाली के आई गुस्टी नुराह राय अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की वेबसाइट के अनुसार, बाली को ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया, भारत और चीन में कई शहरों से जोड़ने वाली उड़ानों समेत कई उड़ानों को बुधवार को रद्द कर दिया गया। ज्वालामुखी से उठने वाली गर्म राख विमान के इंजन को खतरा पहुंचा सकती है। ईस्ट नूसा टेंगारा प्रांत में फ्लोरेस द्वीप में एक अन्य पर्यटक स्थल लबुआन बाजो में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आने वाली तथा वहां से जाने वाली उड़ानों को भी रद्द कर दिया गया है।

उड़ानों के रद्द होने या उनमें विलंब होने से हजारों यात्रियों पर असर पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया के कई शहरों और इंडोनेशिया के मशहूर पर्यटक स्थलों के बीच रोज उड़ानें संचालित करने वाली एयरलाइन जेटस्टार ने कहा कि राख के बादल के बुधवार देर शाम तक साफ होने का अनुमान है और उसके बाद उसकी सेवाएं बहाल होंगी।

बाली में डेनपसार हवाई अड्डे की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार, नयी दिल्ली, सिंगापुर और पुडोंग, चीन जाने वाली उड़ानों को भी ज्वालामुखी फटने के कारण रद्द कर दिया गया है। नवंबर में माउंट लेवोटोबी लाकी लाकी के विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए थे। इस साल मार्च में भी इसमें विस्फोट हुआ था।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsIndonesiaIndonesia NewsIndonesia Volcanic Blastlatest newsMount Lewotobi Laki LakiVolcanic BlastVolcanoदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार