Indian students अमेरिका के पेन्सिलवेनिया में सड़क हादसा, दो भारतीय छात्रों की दर्दनाक मौत
न्यूयॉर्क, 13 मई (एजेंसी)
अमेरिका के पेन्सिलवेनिया में एक भीषण सड़क दुर्घटना में भारतीय मूल के दो छात्रों की मौत हो गई। कार एक पेड़ से टकराकर पुल से नीचे गिर गई, जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। हादसा शनिवार सुबह हुआ।
दुर्घटना में घायल एक अन्य व्यक्ति को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह व्यक्ति कार की अगली सीट पर बैठा हुआ था।
मृतक छात्रों की पहचान मानव पटेल (20) और सौरव प्रभाकर (23) के रूप में हुई है, जो ‘क्लीवलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी’ में पढ़ाई कर रहे थे। न्यूयॉर्क स्थित भारत के वाणिज्य दूतावास ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
दूतावास ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, "दुर्भाग्यपूर्ण सड़क हादसे के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं। हम लगातार उनके संपर्क में हैं और हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।"
प्राथमिक जांच के अनुसार, दुर्घटना शनिवार सुबह करीब सात बजे पेन्सिलवेनिया टर्नपाइक पर ब्रेकनॉक टाउनशिप के पास हुई। लैंकेस्टर काउंटी कोरोनर कार्यालय और राज्य पुलिस के अनुसार, उस समय गाड़ी सौरव प्रभाकर चला रहे थे। पुलिस ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई।