ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

कंसास में भारतीय मूल के कैथोलिक पादरी की गोली मारकर हत्या

सेनेका, 4 अप्रैल (एजेंसी)कंसास के सेनेका शहर में एक भारतीय मूल के कैथोलिक पादरी की एक व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी। कंसास में कंसास सिटी के आर्चडायोसिस के आर्कबिशप जोसेफ नौमन ने सोशल मीडिया मंच 'फेसबुक' पर एक...
Advertisement
सेनेका, 4 अप्रैल (एजेंसी)कंसास के सेनेका शहर में एक भारतीय मूल के कैथोलिक पादरी की एक व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी। कंसास में कंसास सिटी के आर्चडायोसिस के आर्कबिशप जोसेफ नौमन ने सोशल मीडिया मंच 'फेसबुक' पर एक पोस्ट में कहा 'मैं फादर अरुल कारासला की मृत्यु की दुखद खबर साझा करते हुए बहुत दुखी हूं, जिनकी आज गोली मारकर हत्या कर दी गई।' उन्होंने कहा, 'इस हिंसक कृत्य ने हमसे हमारे एक प्रिय पादरी, नेता और मित्र को छीन लिया।' चर्च की वेबसाइट पर उनके प्रोफाइल के अनुसार, कारासला 2011 से सेनेका स्थित सेंट पीटर एंड पॉल कैथोलिक चर्च में पादरी थे। उन्हें 1994 में अपने गृह देश भारत में पादरी नियुक्त किया गया था और वह 2004 से कंसास में सेवा कर रहे थे। वह 2011 में अमेरिकी नागरिक बन गए थे। पोस्ट में कहा गया, 'एक संदिग्ध शूटर कथित तौर पर हिरासत में है।'

 

Advertisement

 

Advertisement