भारत ने आतंकवाद से लड़ने का संकल्प दोहराया
भारत ने पाकिस्तान से उत्पन्न आतंकवाद के खिलाफ बृहस्पतिवार को अपनी वैश्विक संपर्क कवायद शुरू की और ‘ऑपरेशन सिंदूर' के बाद आत्मरक्षा के अधिकार पर पक्ष रखने के लिए बहुदलीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल जापान और संयुक्त अरब अमीरात पहुंचे। प्रतिनिधिमंडलों ने इस दौरान आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के भारत के संकल्प को पुन: दोहराया। जापान गए प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जदयू सांसद संजय झा कर रहे हैं, जबकि शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल यूएई पहुंचा है। दोनों प्रतिनिधिमंडलों ने मंत्रियों, महत्वपूर्ण लोगों और विभिन्न संगठनों के लोगों से मुलाकात की।
झा के नेतृत्व में जापान गए प्रतिनिधिमंडल ने जापान के विदेश मंत्री ताकेशी इवाया से मुलाकात की। हर प्रकार के आतंकवाद से निपटने के लिए भारत की राष्ट्रीय सहमति और दृढ़ प्रतिबद्धता को पुन: दोहराया गया। विदेश मंत्री ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में जापान के समर्थन को दोहराया और भारतीय पक्ष द्वारा दिखाए गए संयम की सराहना की। उन्होंने आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने वालों सजा देने का आह्वान किया। वहीं, विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने जापान के वरिष्ठ उप विदेश मंत्री हिरोयुकी नमाजू से मुलाकात कर आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने के भारत के संदेश से अवगत कराया और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत-जापान सहयोग पर चर्चा की।
श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने अबू धाबी में शेख नाहयान बिन मुबारक अल नाहयान के साथ बैठक की। हर तरह के आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की। प्रतिनिधिमंडल ने रक्षा, आंतरिक और विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष डॉ. अली अलनुआइमी से भी मुलाकात की और आतंकवाद के खिलाफ भारत-यूएई के साझा संकल्प को रेखांकित किया। यूएई ने आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में अपनी ओर से भारत के लिए अटूट समर्थन की पुष्टि की।
निरर्थक कवायद : कांग्रेस
नयी दिल्ली (एजेंसी) : कांग्रेस ने कहा कि पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के ताजा बयान पर चुप्पी साधने की बजाय संसद का विशेष सत्र बुलाकर सदन में स्पष्टीकरण दें। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि सांसदों के प्रतिनिधिमंडलों को विभिन्न देशों के दौरे पर भेजना दिखावे की निरर्थक कवायद है।