मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Illinois Plane Crash : अमेरिका के इलिनॉइस में भयानक हादसा, बिजली की लाइन से जा टकराया प्लेन, 4 लोगों की मौत

इलिनॉइस में छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त, चार लोगों की मौत
Advertisement

ट्रिला (इलिनॉइस), 20 अप्रैल (एपी)

Illinois Plane Crash : अमेरिका के इलिनॉइस राज्य में शनिवार को खेत में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार सभी चार लोगों की मौत हो गई।

Advertisement

कोल्स काउंटी के कोरोनर (अस्‍वाभाविक कारणों से होने वाली मृत्‍यु के मामलों की जांच करने वाला अधिकारी) एड श्नीयर्स ने बताया कि मृतकों में दो पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं। हालांकि, श्नीयर्स ने परिजनों को सूचित किए जाने तक मृतकों की पहचान उजागर करने से इनकार किया।

राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (एनटीएसबी) ने ईमेल के जरिए जानकारी दी कि यह दुर्घटना सुबह करीब 10 बजे ट्रिला के पास हुई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ‘सेसना सी80जी' विमान बिजली के तारों से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

गवर्नर जेबी प्रिट्जकर ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में कहा,‘‘ कोल्स काउंटी से दुखद खबर मिली है। हमारी प्रशासनिक टीम स्थिति पर नज़र बनाए हुए है।'

Advertisement
Tags :
‘अमेरिकीAmerica plane crashDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsIllinois Plane AccidentIllinois Plane Crashlatest newsPlan Accident Newsplane crashदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार