मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Hurricane Melissa : क्यूबा, हैती और जमैका पर तूफान ‘मेलिसा’ की मार, देशों में संकट गहराया

तूफान ‘मेलिसा' ने क्यूबा, हैती और जमैका में भारी तबाही मचायी
Advertisement

Hurricane Melissa : तूफान ‘मेलिसा' ने बुधवार को क्यूबा, हैती और जमैका में भारी तबाही मचायी है, जहां इसके कारण कई लोगों की मौत हो गयी तथा घरों की छत तक उड़ गईं। तूफान के कारण बिजली के खंभे टूट गए और रिहायशी इलाकों में पानी भर गया।

तूफान के कारण कई मकानों का सामान पानी में डूब गया। जमैका के सेंट एलिजाबेथ इलाके के सैंटा क्रूज में भूस्खलन से मुख्य सड़कें अवरुद्ध हो गईं। जमैका की शिक्षा मंत्री डाना मॉरिस डिक्सन ने कहा कि नुकसान का सही अनुमान लगाना अभी संभव नहीं है क्योंकि बड़े पैमाने पर बिजली और संचार बाधित हैं।

Advertisement

‘मेलिसा' ने मंगलवार को श्रेणी-5 तूफान के रूप में 295 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से जमैका में दस्तक दी। यह अटलांटिक के सबसे ताकतवर तूफानों में से एक है। इसके बाद यह क्यूबा की ओर बढ़ गया। हैती में कम से कम 25 लोगों की मौत हुई और 18 लापता हैं, जबकि जमैका में आठ लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि क्यूबा में सैकड़ों मकान ढह गए और करीब 7.35 लाख लोग राहत शिविरों में हैं। जमैका में 77 प्रतिशत इलाकों में बिजली गुल है और 25,000 से अधिक लोग शरण स्थलों में हैं। प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस ने कहा, ‘‘सरकार पूरी तरह सक्रिय है और राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDana Morris DixonHindi NewsHurricane MelissaJamaicalandslidelatest newsSt. Elizabethदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments