ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Hurricane debbie 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवा, फ्लोरिडा की ओर बढ़ते तूफान डेब्बी ने प्रचंड रूप धारण किया

टैंपा (अमेरिका), 5 अगस्त (एपी) Hurricane debbie  फ्लोरिडा के समीप पहुंचते ही उष्णकटिबंधीय तूफान ‘डेब्बी' ने श्रेणी-1 के तूफान में बदलते हुए प्रचंड रूप धारण कर लिया है। मियामी में राष्ट्रीय तूफान केंद्र के मौसम विज्ञानियों ने रविवार शाम को...
Advertisement

टैंपा (अमेरिका), 5 अगस्त (एपी)

Hurricane debbie  फ्लोरिडा के समीप पहुंचते ही उष्णकटिबंधीय तूफान ‘डेब्बी' ने श्रेणी-1 के तूफान में बदलते हुए प्रचंड रूप धारण कर लिया है। मियामी में राष्ट्रीय तूफान केंद्र के मौसम विज्ञानियों ने रविवार शाम को कहा कि इस तूफान के कारण 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही हैं।

Advertisement

तूफान टैंपा से लगभग 100 मील पश्चिम दक्षिण-पश्चिम में स्थित था और यह 19 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर की ओर बढ़ रहा है। डेब्बी इस साल का चौथा अटलांटिक तूफान है। इससे पहले जून में उष्णकटिबंधीय तूफान अल्बर्टो, तूफान बेरिल और उष्णकटिबंधीय तूफान क्रिस आए थे।

पूर्वानुमानकर्ताओं ने डेब्बी तूफान से भारी बारिश के कारण फ्लोरिडा, साउथ कैरोलाइना और जॉर्जिया में भयावह बाढ़ की चेतावनी दी है।

Advertisement
Tags :
‘हवा’डेब्बीतूफानफ्लोरिडा