Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

भारत जा रहे इस्राइली जहाज पर हूती विद्रोहियों का कब्जा

चालक दल के 25 सदस्यों को बनाया बंधक

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
हूती विद्रोहियों द्वारा कब्जे में लिए गये मालवाहक जहाज की 27 नवंबर 2018 की तस्वीर। -रॉयटर्स
Advertisement

यरुशलम, 20 नवंबर (एजेंसी)

यमन के हूती विद्रोहियों ने इस्राइल से संबंधित और भारत जा रहे एक मालवाहक जहाज को कब्जे में लेकर और जहाज पर सवार चालक दल के 25 सदस्यों को बंधक बना लिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस घटना से इस्राइल-हमास युद्ध को लेकर क्षेत्रीय तनाव और बढ़ने की आशंका है तथा इससे समुद्री मोर्चे पर भी युद्ध छिड़ने का अंदेशा है।

Advertisement

ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने कहा कि उन्होंने इस्राइल से जुड़े होने के कारण जहाज को कब्जे में लिया और वह गाजा के हमास शासकों के खिलाफ इस्राइल के अभियान के खात्मे तक अंतर्राष्ट्रीय समुद्री क्षेत्र में इस्राइलियों से जुड़े या उनके स्वामित्व वाले जहाजों को निशाना बनाना जारी रखेगा। ‘इजराइल या उससे जुड़े सभी जहाजों को निशाना बनाया जाएगा।’ हूतियों के मुख्य वार्ताकार और प्रवक्ता मोहम्मद अब्दुल-सलाम ने बाद में एक ऑनलाइन बयान में कहा कि इस्राइली केवल ‘बल की भाषा’ समझते हैं। उन्होंने कहा, ‘यह तो शुरुआत है।’

Advertisement

जहाज के जापानी संचालक, एनवाईके लाइन ने कहा कि अपहरण के समय जहाज में कोई माल नहीं था। इसके चालक दल के सदस्य फिलीपींस, बुल्गारिया, रोमानिया, यूक्रेन और मैक्सिको से हैं। जहाज के जापानी संचालक ‘एनवाईके लाइन’ ने कहा कि जहाज को कब्जा में लिए जाने के दौरान उसमें सामान नहीं था। जापान ने सोमवार को जहाज को कब्जे में लिए जाने की निंदा की। नेतन्याहू के कार्यालय ने इस घटना की निंदा करते हुए इसे ‘आतंकवाद का ईरानी कृत्य’ बताया है।

Advertisement
×