Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Hidden Life घर छोड़ा, नाम बदला, नई जिंदगी जी – 62 साल बाद सामने आई चौंकाने वाली हकीकत!

20 साल की उम्र में पति की हिंसा से तंग आकर छोड़ा घर, अब 62 साल बाद सुरक्षित मिली नई पहचान में
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सॉक काउंटी शेरिफ कार्यालय ने घोषणा की कि बस स्टॉप के पास कोने से लापता हुई 20 वर्षीय महिला को दूसरे राज्य में ज़िंदा और सुरक्षित पाया गया है।
Advertisement

वॉशिंगटन, 6 मई (एजेंसी)

Hidden Life वो एक सुबह अचानक गायब हो गई थी। ना कोई अलार्म बजा, ना कोई विदाई। ऑड्री बैकेबर्ग सिर्फ 20 साल की थीं, जब विस्कॉन्सिन के छोटे से शहर रीड्सबर्ग में आखिरी बार देखी गईं। कहा जाता है, उन्होंने घर की बेबीसिटर के साथ हिचहाइक की, बस स्टॉप पहुंचीं और फिर इंडियानापोलिस के लिए बस में सवार हो गईं। उसके बाद उनका नाम इतिहास में बस एक अधूरी कहानी बनकर रह गया।

Advertisement

लेकिन अब, 62 साल बाद, इस कहानी में चौंकाने वाला मोड़ आया है। सॉक काउंटी के जांच अधिकारी इसाक हैन्सन ने एक ऐसा राज़ खोल दिया, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी — ऑड्री ज़िंदा हैं, सुरक्षित हैं, और अपनी नई पहचान के साथ वर्षों से शांतिपूर्ण जीवन बिता रही हैं।

क्यों छोड़ा था घर?

जांच में सामने आया है कि ऑड्री शायद घरेलू हिंसा का शिकार थीं। अपने हिंसक पति से तंग आकर उन्होंने सब कुछ छोड़ने का फैसला किया — घर, नाम, पहचान... और अपना अतीत।

कैसे हुई पहचान?

इसाक हैन्सन ने इस केस को फरवरी में फिर से खोला। कुछ ही हफ्तों में उन्होंने एक दूसरे राज्य में उस महिला का पता लगाया, जिसकी जन्मतिथि और सामाजिक सुरक्षा नंबर ऑड्री से मिलते थे। एक लोकल डिप्टी को जब उस पते पर भेजा गया, तो 10 मिनट बाद ऑड्री ने खुद हैन्सन को कॉल किया।

'मैं तो यही सोच रहा था कि शायद कोई दरवाज़ा भी नहीं खोलेगा,' हैन्सन ने कहा, "लेकिन कॉल ऑड्री का था... और वह बहुत सामान्य बातचीत थी।'

अब क्या?

ऑड्री ने ये जरूर साफ कर दिया कि उनका दोबारा पहचाना जाना उन्हें भावुक कर गया। लेकिन उन्होंने अब तक यह तय नहीं किया है कि वो अपने पुराने परिवार से फिर से मिलेंगी या नहीं। हैन्सन ने कहा, “अब उनके पास मेरा नंबर है। अगर कभी वो चाहें, तो परिवार से जुड़ सकती हैं। फैसला उनके हाथ में है।”

Advertisement
×