ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Hezbollah commander death: इस्राइली हमले में हिज्बुल्ला का शीर्ष कमांडर इब्राहिम कोबेसी ढेर

कोबेसी आतंकवादी संगठन का पहला सदस्य है जिसे मौजूदा संघर्ष के दौरान मृत घोषित किया गया
सांकेतिक फोटो। रॉयटर्स
Advertisement

बेरूत, 25 सितंबर (एपी)

Hezbollah commander death: हिज्बुल्ला ने मंगलवार को अपने एक शीर्ष कमांडर इब्राहिम कोबेसी की मौत की पुष्टि की, जो दक्षिणी बेरूत उपनगर में इस्राइली हमले में मारा गया। हमले में छह मंजिला इमारत की तीन मंजिलों को निशाना बनाया गया था।

Advertisement

एक सप्ताह से भी कम समय में बेरूत पर यह इस्राइल का तीसरा हमला था। इस्राइल और हिज्बुल्ला के बीच जारी संघर्ष के तेज होने के बीच कोबेसी आतंकवादी संगठन का पहला सदस्य है जिसे मौजूदा संघर्ष के दौरान मृत घोषित किया गया है। इस्राइल ने कहा कि कोबेसी हिज्बुल्ला का शीर्ष कमांडर था, जो संगठन की रॉकेट और मिसाइल इकाई का जिम्मा संभालता था।

इस्राइल सैन्य अधिकारियों ने कहा कि कोबेसी इजराइल की ओर निशाना बनाकर रॉकेट और मिसाइल दागे जाने के लिए जिम्मेदार था और उसने वर्ष 2000 के हमले की साजिश रची थी जिसमें तीन इजराइली सैनिकों का अपहरण कर लिया गया था और उनकी हत्या कर दी गई थी।

Advertisement
Tags :
HezbollahHindi NewsIbrahim KobesiInternational newsIsraeli attackअंतरराष्ट्रीय समाचारइब्राहिम कोबेसीइस्राइली हमलाहिजबुल्लाहिंदी समाचार