हसीना के प्रत्यर्पण अनुरोध पर भारत से नहीं मिला जवाब : यूनुस
ढाका, 5 मार्च (एजेंसी) बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने कहा है कि ढाका ने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग करते हुए भारत को ‘औपचारिक पत्र’ भेजे थे, लेकिन नयी दिल्ली से ‘कोई...
Advertisement
ढाका, 5 मार्च (एजेंसी)
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने कहा है कि ढाका ने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग करते हुए भारत को ‘औपचारिक पत्र’ भेजे थे, लेकिन नयी दिल्ली से ‘कोई आधिकारिक जवाब’ नहीं मिला। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूनुस ने कहा कि हसीना पर ‘मानवता के खिलाफ अपराध’ के लिए मुकदमा चलाया जायेगा। बांग्लादेश में पिछले वर्ष छात्रों के नेतृत्व में व्यापक पैमाने पर हुए प्रदर्शन के बाद हसीना (77) भारत आ गई थीं। बांग्लादेश के आईसीटी ने हसीना समेत कई के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। पिछले वर्ष भारत ने नयी दिल्ली स्थित बांग्लादेश उच्चायोग से ‘नोट वर्बल’ या राजनयिक संदेश प्राप्त होने की पुष्टि की थी, लेकिन इस पर टिप्पणी करने से परहेज किया था। ‘नोट वर्बल’ कूटनीतिक संचार का एक तरीका है।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

