H-1B Visa : नैस्कॉम की ट्रंप प्रशासन से अपील, कंपनियां करें एच-1बी कर्मियों की अमेरिका में तैनाती
H-1B Visa : नैस्कॉम के उपाध्यक्ष शिवेंद्र सिंह ने शनिवार को कहा कि शीर्ष उद्योग निकाय ने अपनी सदस्य कंपनियों से आग्रह किया है कि उनके जो एच-1बी कर्मचारी इस समय अमेरिका से बाहर हैं, उनको तत्काल अमेरिका वापस लाएं।
सिंह इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि नैस्कॉम अपनी सदस्य कंपनियों और पेशेवरों को एच-1बी वीजा आवेदन शुल्क बढ़ाने के अमेरिका के फैसले पर क्या सलाह दे रहा है। सिंह ने पीटीआई-भाषा से कहा कि एच-1बी वीजा अमेरिकी और भारतीय कंपनियों के संचालन में एक महत्वपूर्ण कड़ी है।
उन्होंने कहा, ''यह खास कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब एआई और अन्य अत्याधुनिक तकनीकें तेजी से विकसित हो रही हैं और अमेरिकी नवाचार नेतृत्व को बनाए रखने की जरूरत है।'' उन्होंने कहा कि ताजा फैसला कुछ समय के लिए व्यवस्था को बाधित करेगा, क्योंकि बदलाव के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया गया। पेशेवरों के लौटने के लिए सिर्फ एक दिन की समय सीमा थी।
सिंह ने आगे कहा, ''हमने अपनी सदस्य कंपनियों को सलाह दी है कि वे अपने उन कर्मचारियों को, जो अमेरिका से बाहर हैं, 21 सितंबर से पहले वापस लाने का प्रयास करें। यह एक सलाह है।'' नैस्कॉम का मानना है कि इस तरह के महत्वपूर्ण फैसले को लागू करने से पहले उद्योग के साथ और अधिक विचार-विमर्श किया जाना चाहिए था।