मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ईरान के साथ परमाणु वार्ता में अच्छी प्रगति : अमेरिका

रोम, 20 अप्रैल (एजेंसी)तेहरान के तेजी से बढ़ते परमाणु कार्यक्रमों पर अमेरिका और ईरान के बीच शनिवार को बातचीत हुई। दोनों पक्षों ने कहा कि यह रचनात्मक रही और इसमें बहुत अच्छी प्रगति हुई। दोनों देशों की अगले सप्ताह अगले दौर...
Advertisement
रोम, 20 अप्रैल (एजेंसी)तेहरान के तेजी से बढ़ते परमाणु कार्यक्रमों पर अमेरिका और ईरान के बीच शनिवार को बातचीत हुई। दोनों पक्षों ने कहा कि यह रचनात्मक रही और इसमें बहुत अच्छी प्रगति हुई। दोनों देशों की अगले सप्ताह अगले दौर की वार्ता करने की योजना है।

एक अमेरिकी अधिकारी ने पुष्टि की कि रोम में वार्ता के दौरान कुछ वक्त राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ और ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने आमने-सामने बात की। ट्रंप प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, ‘दोनों पक्षों के बीच प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर चर्चाओं में बहुत अच्छी प्रगति हुई है।’ अराघची ने ईरानी सरकारी टेलीविजन को बताया, ‘बातचीत रचनात्मक माहौल में हुई और मैं कह सकता हूं कि यह आगे बढ़ रही है। मुझे उम्मीद है कि तकनीकी वार्ता के बाद हम बेहतर स्थिति में होंगे। इस बार हमारे बीच सिद्धांतों और उद्देश्यों के बारे में बेहतर समझ बनी।’

Advertisement

ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बाघेई ने वार्ता के तुरंत बाद तेहरान के सरकारी टेलीविजन को बताया कि ईरान अपने देश पर लगे आर्थिक प्रतिबंध हटवाने के लिए गंभीरता के साथ वार्ता जारी रखेगा।

Advertisement