Gaza-Israel Conflict : गाजा में तबाही का मंजर; इजराइल ने फिर किया तेज हमला, 32 लोगों की मौत
गाजा में इजराइली हमलों में 32 लोगों की मौत, नेतन्याहू ने ठुकराई संघर्ष विराम की मांग
Gaza-Israel Conflict : गाजा में बीती रात हुए इजराइली हमलों में कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इजराइल पर संघर्ष विराम का दबाव बढ़ रहा है, हालांकि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू युद्ध जारी रखने पर अड़े हुए हैं।
अल-अवदा अस्पताल में एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मध्य और उत्तरी गाजा में मकानों पर हुए हमलों में लोगों की जान चली गई, जिनमें नुसरत शरणार्थी शिविर में रहने वाले एक परिवार के नौ सदस्य शामिल हैं। इससे कुछ घंटे पहले नेतन्याहू ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए कहा था कि इजराइल को गाजा में हमास का का खात्मा करना है।
इजराइल के अलग-थलग पड़ने के कारण उसपर युद्ध को खत्म करने के लिए अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ रहा है। फलस्तीनी राष्ट्र को मान्यता देने का फैसला करने वाले देशों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हालांकि, इजराइल ने इस मान्यता को खारिज कर दिया है।
विभिन्न देश अमेरिकी राष्ट्रपति से अनुरोध कर रहे हैं कि वह इजराइल पर संघर्ष विराम का दबाव डालें। शुक्रवार को ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा था कि उन्हें लगता है कि अमेरिका गाजा में संघर्ष विराम करवाने के करीब पहुंच गया है, जिसके तहत बंधकों की वापसी होगी और युद्ध खत्म होगा। ट्रंप और नेतन्याहू सोमवार को मुलाकात करेंगे। ट्रंप ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर कहा था कि गाजा को लेकर पश्चिम एशिया के देशों के साथ सकारात्मक और गहन बातचीत जारी है।