ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Gaza-Israel Ceasefire : इजरायली सेना का बड़ा कदम, गाजा के 3 इलाकों में किया सीजफायर का ऐलान

गाजा में जारी भुखमरी से निपटने के लिए इजराइल ने तीन क्षेत्रों में लड़ाई रोकने की शुरुआत की
ईरान के हमले से इस्राइल में क्षतिग्रस्त हुई इमारत। -एपी
Advertisement

Gaza-Israel Ceasefire : इजराइल ने गाजा में जारी भुखमरी से निपटने के लिए इसके तीन क्षेत्रों में प्रतिदन 10 घंटे के लिए लड़ाई रोकने की शुरुआत कर दी है। इजराइल की सेना ने कहा कि वह रविवार से अगले आदेश तक हर दिन स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे से रात आठ बजे तक घनी आबादी वाले क्षेत्रों मुवासी, दीर अल-बलाह और गाजा सिटी में अपना अभियान रोकेगी, जिससे यहां राहत-सामग्री पहुंचाई जा सकेगी।

सेना ने रविवार को बताया कि उसने गाजा में हवाई मार्ग के जरिए राहत-सामग्री पहुंचाई है, जिसमें आटा, चीनी सहित अन्य खाद्य सामग्री शामिल है। खाद्य विशेषज्ञ महीनों से गाजा में अकाल के खतरे के बारे में चेतावनी दे रहे हैं क्योंकि इजराइली सेना ने यहां राहत सामग्री पहुंचाने पर रोक लगा रखी थी।

Advertisement

सेना का मानना था कि हमास अपने शासन को मजबूत करने के लिए सामान की हेराफेरी करता है, हालांकि इस दावे के लिए कोई सबूत नहीं दिया गया। गाजा से हाल ही में सामने आईं तस्वीरों में बच्चे दुर्बल और भूख से व्याकुल नजर आ रहे हैं, जिसके बाद इजराइल को अपने निकट सहयोगियों सहित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।

उन्होंने इजराइल से युद्ध और इससे उत्पन्न मानवीय तबाही को समाप्त करने का आह्वान किया है। इजराइल ने उक्त क्षेत्रों में लड़ाई रोकने की शुरुआत तब की है जब वह अन्य क्षेत्रों में हमास के खिलाफ अपना अभियान जारी रखे हुए है। इससे पहले, गाजा में स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इजराइल की ओर से किए गए अलग-अलग हमलों में कम से कम 16 फलस्तीनी मारे गए।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsGazaGaza Israel warGaza-Israel ceasefireGaza–Israel Conflictlatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार