मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गाजा में युद्धविराम की स्थिति उम्मीद से बेहतर : वेंस

हमास को चेतावनी- सहयोग नहीं किया तो मिटा देंगे
जेरुसलम में इस्राइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात करते अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस। -प्रेट्र
Advertisement

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और अन्य दूतों ने गाजा में नाजुक युद्धविराम समझौते पर आशावादी रुख व्यक्त करते हुए कहा कि स्थिति उम्मीद से बेहतर है। वेंस ने इस्राइल में नागरिक और सैन्य सहयोग के लिए बने नए केंद्र का दौरा करने के बाद यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा, ‘विश्वास है कि यह शांति लंबे समय तक कायम रहेगी।’ साथ ही चेतावनी दी कि अगर हमास सहयोग नहीं करता, तो उसे ‘मिटा दिया जाएगा।’

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन के पश्चिम एशिया के दूत स्टीव विटकॉफ ने कहा, ‘हम वहां तक पहुंच चुके हैं, जहां तक अब तक पहुंचने की हमने कल्पना नहीं की थी।’ वे युद्धविराम के बीच शांति के लिए दीर्घकालिक योजना पर प्रश्न उठने के बाद इस्राइल की यात्रा कर रहे हैं। युद्धविराम समझौते के बीच ये प्रश्न बने हुए हैं कि क्या हमास निरस्त्रीकरण करेगा, गाजा में अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा बल कब और कैसे तैनात किया जाएगा तथा युद्ध के बाद इस क्षेत्र पर कौन शासन करेगा। राष्ट्रपति ट्रंप के दामाद जेरेड कुश्नर ने युद्धविराम की जटिलता पर कहा, ‘दोनों पक्ष दो साल की भीषण लड़ाई से अब शांति की स्थिति में आने की कोशिश कर रहे हैं।’ इस बीच, नेतन्याहू ने मंगलवार को अपने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार त्ज़ाची हनेगबी को बर्खास्त कर दिया। मीडिया में आयी खबरों के अनुसार, हनेगबी ने मार्च में गाजा में इस्राइल का सैन्य अभियान फिर से शुरू करने का विरोध किया था।

Advertisement

बातचीत जरूरी, युद्ध से कुछ हासिल नहीं हुआ : लेबनान के राष्ट्रपति

बेरुत : लेबनान के राष्ट्रपति जोसेफ औन ने कहा कि उनके देश और इस्राइल को लंबित समस्याओं के समाधान के लिये आपस में बातचीत करनी चाहिए क्योंकि युद्ध से कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकला है। औन ने कहा, ‘लेबनान ने अतीत में अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता के बीच इस्राइल के साथ बातचीत की है।’ उन्होंने कहा कि इन वार्ताओं के परिणामस्वरूप दोनों देशों के बीच 2022 में समुद्री सीमा को लेकर समझौता हुआ था। उन्होंने कहा, ‘जब युद्ध से कोई ठोस परिणाम नहीं मिला, तो अधूरे मसलों के समाधान के लिए वही उपाय दोहराने में क्या बाधा है।’ उन्होंने कहा कि पश्चिम एशिया में माहौल समझौतों और बातचीत का है।

Advertisement
Show comments