मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Funding Freeze हार्वर्ड ने ट्रंप की सख्त शर्तें ठुकराईं, 2.3 अरब डॉलर की फंडिंग रोकी

वाशिंगटन, 15 अप्रैल (एजेंसी) Funding Freeze  अमेरिका की सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी हार्वर्ड और ट्रंप प्रशासन के बीच टकराव अपने चरम पर पहुंच गया है। हार्वर्ड ने सोमवार को डोनाल्ड ट्रंप सरकार की उन मांगों को सिरे से खारिज कर दिया...
Advertisement

वाशिंगटन, 15 अप्रैल (एजेंसी)

Funding Freeze  अमेरिका की सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी हार्वर्ड और ट्रंप प्रशासन के बीच टकराव अपने चरम पर पहुंच गया है। हार्वर्ड ने सोमवार को डोनाल्ड ट्रंप सरकार की उन मांगों को सिरे से खारिज कर दिया जिनमें विश्वविद्यालय की नीतियों, नियुक्तियों और शोध विषयों पर सरकार के हस्तक्षेप की बात कही गई थी। जवाबी कार्रवाई में ट्रंप प्रशासन ने हार्वर्ड की 2.3 अरब डॉलर की संघीय फंडिंग फ्रीज कर दी।

Advertisement

यह कदम उस समय आया जब ट्रंप प्रशासन ने पिछले महीने हार्वर्ड को दी जा रही 9 अरब डॉलर की फेडरल ग्रांट और अनुबंधों की समीक्षा शुरू करने की घोषणा की थी। प्रशासन का कहना है कि विश्वविद्यालयों में यहूदी विरोधी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जो फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनों के बाद बढ़ी हैं।

हार्वर्ड के अध्यक्ष एलन गर्बर ने शिक्षा विभाग की मांगों को 'संवैधानिक स्वतंत्रता के खिलाफ' बताया। उन्होंने कहा, “कोई भी सरकार, चाहे वह किसी भी दल की हो, यह तय नहीं कर सकती कि विश्वविद्यालय क्या पढ़ाएं, किसे नियुक्त करें और किन क्षेत्रों में शोध करें।”

शिक्षा विभाग की मांगें

इस कदम को लेकर हार्वर्ड में असंतोष है। कई प्रोफेसरों ने अदालत में याचिका दायर की है ताकि फंडिंग की समीक्षा प्रक्रिया पर रोक लगाई जा सके। इसी तरह कोलंबिया यूनिवर्सिटी की 400 मिलियन डॉलर की फंडिंग भी रोकी गई है।

ट्रंप प्रशासन का पक्ष

व्हाइट हाउस के प्रवक्ता हैरिसन फील्ड्स ने कहा कि ट्रंप “हायर एजुकेशन को फिर से महान” बनाने के प्रयास में हैं और यहूदी विरोध जैसी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई करेंगे।

हालात यह हो गए हैं कि हार्वर्ड अब 750 मिलियन डॉलर का कर्ज वॉल स्ट्रीट से लेने की योजना बना रहा है ताकि फंडिंग रुकने से उत्पन्न वित्तीय संकट से निपटा जा सके।

यह विवाद 2023 में हमास और इजराइल के बीच संघर्ष के बाद अमेरिका के कई विश्वविद्यालयों में हुए फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनों के चलते शुरू हुआ था। इसके बाद यहूदी संगठनों ने कई विश्वविद्यालयों पर यहूदी विरोधी वातावरण का आरोप लगाया।

Advertisement
Tags :
Academic FreedomAntisemitismCivil RightsColumbia UniversityFederal FundingHarvardHigher EducationtrumpUS Universitiesअकादमिक स्वतंत्रताअमेरिका की यूनिवर्सिटीउच्च शिक्षा संकटकोलंबिया यूनिवर्सिटीट्रंप प्रशासनप्रदर्शनफंडिंग विवादफिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनयहूदी विरोधसंघीय फंडिंग रोकहार्वर्ड
Show comments