‘मोसाद’ के लिए काम करने के आरोप में चार को मृत्युदंड
तेहरान, 29 जनवरी (एजेंसी) ईरान ने रक्षा मंत्रालय से जुड़ी एक फैक्टरी को निशाना बनाने का षड्यंत्र रचने और इस्राइल की खुफिया एजेंसी ‘मोसाद’ के लिए काम करने के दोषी चार लोगों को सोमवार को मौत की सजा दी। सरकार...
Advertisement
तेहरान, 29 जनवरी (एजेंसी)
ईरान ने रक्षा मंत्रालय से जुड़ी एक फैक्टरी को निशाना बनाने का षड्यंत्र रचने और इस्राइल की खुफिया एजेंसी ‘मोसाद’ के लिए काम करने के दोषी चार लोगों को सोमवार को मौत की सजा दी। सरकार संवाद एजेंसी ‘इरना’ ये चारों ईरानी नागरिक हैं। मीडिया ने यह नहीं बताया कि मृत्युदंड किस तरीके से दिया गया, लेकिन ईरान में आमतौर पर फांसी पर लटकाकर मौत की सजा दी
Advertisement
जाती है।
Advertisement
×