पूर्व राष्ट्रपति मुशर्रफ कराची में सुपुर्द-ए-खाक : The Dainik Tribune

पूर्व राष्ट्रपति मुशर्रफ कराची में सुपुर्द-ए-खाक

पूर्व राष्ट्रपति मुशर्रफ कराची में सुपुर्द-ए-खाक

कराची, 7 फरवरी (एजेंसी)

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति एवं 1999 में कारगिल युद्ध के मुख्य सूत्रधार रहे जनरल (सेवानिवृत्त) परवेज मुशर्रफ को उनके परिजनों तथा कई सेवानिवृत्त एवं मौजूदा अधिकारियों की मौजूदगी में सैन्य सम्मान के साथ यहां ‘ओल्ड आर्मी ग्रेवयार्ड’ में मंगलवार को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। जनरल (सेवानिवृत्त) मुशर्रफ के जनाजे की नमाज मलीर छावनी के गुलमोहर पोलो ग्राउंड पर पढ़ी गयी। हालांकि, इस जनाजा-ए-नमाज में न तो राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने और न ही प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हिस्सा लिया।

वर्ष 1999 के कारगिल युद्ध के मुख्य सूत्रधार और पाकिस्तान के अंतिम सैन्य शासक जनरल मुशर्रफ कई वर्षों से बीमार थे और उनका दुबई के एक अस्पताल में रविवार को निधन हो गया था। वह 79 वर्ष के थे। पाकिस्तान में उनके खिलाफ लगे आरोपों से बचने के लिए वह 2016 से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में स्वनिर्वासन में रह रहे थे।

सब से अधिक पढ़ी गई खबरें

ज़रूर पढ़ें

स्वच्छ इंदौर में  रंगपंचमी की रंगत

स्वच्छ इंदौर में रंगपंचमी की रंगत

सुनो! सोनोवर

सुनो! सोनोवर

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

अमरता की हसरतों का हश्र

अमरता की हसरतों का हश्र

शहर

View All