Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया स्वदेश लौटीं

ढाका, 6 मई (एजेंसी) बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया लंदन में चार महीने इलाज कराने के बाद मंगलवार को स्वदेश लौट आईं। पार्टी नेता ने उम्मीद जताई कि उनकी वापसी से देश में लोकतंत्र की बहाली में मदद मिलेगी।...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
एयरपोर्ट से एक कार में घर की ओर जातीं खालिदा जिया। -प्रेट्र
Advertisement

ढाका, 6 मई (एजेंसी)

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया लंदन में चार महीने इलाज कराने के बाद मंगलवार को स्वदेश लौट आईं। पार्टी नेता ने उम्मीद जताई कि उनकी वापसी से देश में लोकतंत्र की बहाली में मदद मिलेगी। जिया बेहतर चिकित्सा देखभाल के लिए आठ जनवरी को लंदन गई थीं और उन्हें ‘लंदन क्लीनिक’ में भर्ती कराया गया था।

Advertisement

क्लीनिक से छुट्टी मिलने के बाद बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष अपने सबसे बड़े बेटे तारिक रहमान के घर चली गई थीं। ‘ढाका ट्रिब्यून’ ने बीएनपी मीडिया प्रकोष्ठ के सदस्य सैरुल कबीर खान के हवाले से बताया कि खालिदा और उनके साथ आए लोगों को लेकर कतर की शाही एयर एंबुलेंस सुबह 10.42 बजे हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी। उनकी दो बहुएं तारिक रहमान की पत्नी जुबैदा रहमान और दिवंगत अराफात रहमान कोको की पत्नी सईदा शर्मिला रहमान उनके साथ थीं। विमान स्थानीय समयानुसार शाम 4.20 बजे लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे से रवाना हुआ था। खालिदा के निजी चिकित्सक प्रोफेसर एजेडएम जाहिद हुसैन के अनुसार, तारिक अपनी मां को हवाई अड्डे तक पहुंचाने गए और उन्हें विदा किया। इस बीच, बीएनपी महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ खालिदा की अगवानी करने के लिए हवाई अड्डे पर पहुंचे।

Advertisement
×