ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Flood in Spain: स्पेन में बाढ़ में 51 लोगों की मौत, कई कारें बह गयीं, रेल लाइन भी प्रभावित

मलागा के समीप एक रेलगाड़ी पटरी से उतर गई जिसमें 300 लोग सवार थे
स्पेन के वालेंसिया क्षेत्र के कार्लेट शहर में मूसलाधार बारिश के कारण आई बाढ़ से प्रभावित एक आंशिक रूप से ध्वस्त पुल के नीचे नदी बहती हुई। रॉयटर्स
Advertisement

बार्सीलोना, 30 अक्टूबर (एपी)

Flood in Spain: स्पेन के प्राधिकारियों ने बुधवार को बताया कि देश में अचानक आयी बाढ़ में 51 लोगों की मौत हो गयी, कई कारें बह गयीं, गांवों में पानी भर गया तथा रेल लाइन व राजमार्ग अवरुद्ध हो गए।

Advertisement

पूर्वी वेलेंशिया क्षेत्र में आपातकालीन सेवाओं ने मृतक संख्या की पुष्टि की है। स्पेन के पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में मंगलवार को मूसलाधार बारिश से बाढ़ आ गयी।

रेल प्राधिकारियों ने बताया कि मलागा के समीप एक रेलगाड़ी पटरी से उतर गई जिसमें 300 लोग सवार थे। हालांकि, कोई हताहत नहीं हुआ है।

वेलेंशिया शहर और मैड्रिड के बीच हाई-स्पीड रेल सेवा बाधित है। पुलिस और बचाव सेवाओं ने लोगों को घरों तथा कारों से बाहर निकालने के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया। बाढ़ से तबाह हुए इलाकों में स्पेन के आपात प्रतिक्रिया दलों के 1,000 से अधिक जवानों को तैनात किया गया।

स्पेन की केंद्र सरकार ने बचाव प्रयासों में मदद के लिए एक संकट समिति गठित की है। स्पेन की राष्ट्रीय मौसम सेवा के अनुसार, देश में बृहस्पतिवार तक तूफान का असर बरकरार रहने का पूर्वानुमान है।

Advertisement
Tags :
Flood in SpainHindi NewsInternational newsNatural Disaster in SpainSpain Newsअंतरराष्ट्रीय समाचारस्पेन में प्राकृतिक आपदास्पेन में बाढ़स्पेन समाचारहिंदी समाचार