Flight Bomb Threat : दुबई–हैदराबाद उड़ान को मिली बम की धमकी, RGIA पर हाई अलर्ट
दुबई से हैदराबाद आ रही अमीरात की उड़ान को मिली बम की धमकी
Flight Bomb Threat : राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को शुक्रवार को दुबई से हैदराबाद आ रही अमीरात एयरलाइन की उड़ान में बम होने की धमकी वाला एक ईमेल प्राप्त हुआ जिसके बाद हवाई अड्डे पर विमान के उतरने के बाद उसकी तलाशी ली गई।
हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि उड़ान संख्या ईके526 सुबह 8.30 बजे यहां सुरक्षित उतारी गई। सूत्रों ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि पांच दिसंबर, 2025 को हैदराबाद हवाई अड्डे के ग्राहक सहायता आईडी पर सुबह 7.30 बजे दुबई-हैदराबाद उड़ान संख्या ईके526 के लिए बम की धमकी वाला ईमेल मिला।
विमान सुबह 8.30 बजे हैदराबाद में सुरक्षित उतारा गया। इसके बाद मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल शुरू किये गए। सूत्रों ने बताया कि मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत विमान को अलग रखना, सामान और यात्रियों की जांच, दमकल वाहन तैयार रखना और श्वान दस्ते की मदद लेना तथा अन्य सुरक्षा उपाय शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि उड़ान संख्या ईके526, बोइंग 777-300ईआर (ट्विन-जेट) ने सुबह 3.51 बजे दुबई से उड़ान भरी थी। हवाई अड्डे को ऐसे ही दो ईमेल मदीना-हैदराबाद और शारजाह-हैदराबाद उड़ानों के लिए वीरवार को मिले थे, जिसके बाद मदीना-हैदराबाद उड़ान का मार्ग परिवर्तित कर उसे अहमदाबाद उतारा गया था।

