नापाक दावा शहीद-ए-आजम को बताया आतंकवादी
लाहौर, 10 नवंबर (एजेंसी)
लाहौर के शादमान चौक का नाम स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के नाम पर रखने और उनकी प्रतिमा स्थापित करने की योजना एक सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी तथा लाहौर जिला प्रशासन की राय के बाद रद्द कर दी गई है। पाकिस्तान के पंजाब राज्य की सरकार ने लाहौर हाईकोर्ट में यह जानकारी दी। हाईकोर्ट में शुक्रवार को दाखिल जवाब में सहायक महाधिवक्ता अशगर लेघाड़ी ने स्वतंत्रता सेनानी पर गंभीर आरोप लगाए।
रिपोर्ट में कहा गया है, ‘भगत सिंह मुसलमानों के प्रति शत्रुता रखने वाले धार्मिक नेताओं से प्रभावित थे और गैर सरकारी संगठन ‘भगत सिंह फाउंडेशन’ इस्लामी विचारधारा व पाकिस्तानी संस्कृति के खिलाफ काम कर रहा है, इसे प्रतिबंधित किया जाना चाहिए।’ हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता के वकील के उपस्थित नहीं होने के कारण अवमानना याचिका की सुनवाई 17 जनवरी तक स्थगित कर दी।
भगत सिंह मेमोरियल फाउंडेशन पाकिस्तान के अध्यक्ष इम्तियाज रशीद कुरैशी ने कहा कि भगत सिंह को निर्विवाद रूप से महान क्रांतिकारी, स्वतंत्रता सेनानी और शहीद घोषित किया गया है। उन्होंने कहा, ‘मैं सेवानिवृत्त कमोडोर मजीद को कानूनी नोटिस भेजूंगा और भगत सिंह पर उनके रुख को चुनौती दूंगा।’