मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Donald Trump : क्या अफगानिस्तान का बगराम फिर बनेगा अमेरिकी फौज का गढ़? ट्रंप के बयान से बढ़ी हलचल

अमेरिकी सैनिक अफगानिस्तान के बगराम एयर बेस पर फिर हो सकते हैं तैनात: ट्रंप ने दिए संकेत
Advertisement

Donald Trump : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अफगानिस्तान के बगराम एयर बेस पर अमेरिकी सैनिकों की तैनाती की योजना बना रहे हैं। चार वर्ष पहले अमेरिकी सैनिकों के अचानक अफगानिस्तान से जाने के बाद बगराम एयर बेस पर तालिबान ने कब्जा कर लिया था।

ट्रंप ने ब्रिटेन की आधिकारिक यात्रा के समापन पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर के साथ एक प्रेस वार्ता में यह बात कही। साथ ही उन्होंने इस कदम को अमेरिका के सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी चीन का मुकाबला करने की ज़रूरत से जोड़ा। रूस के यूक्रेन पर आक्रमण को समाप्त कराने के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने इस बेस का जिक्र किया और कहा, ‘‘हम इसे वापस पाने की कोशिश कर रहे हैं।''

Advertisement

हालांकि ट्रंप ने अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना की तैनाती फिर से शुरू करने के अपने आह्वान को ‘ब्रेकिंग न्यूज़' बताया, लेकिन रिपब्लिकन राष्ट्रपति पहले भी ऐसे विचार उजागर कर चुके हैं। व्हाइट हाउस ने इस सवाल का फिलहाल कोई जवाब नहीं दिया कि क्या उसने या पेंटागन ने उस विशाल एयरबेस पर वापसी की कोई योजना बनाई है, जो अमेरिका के सबसे लंबे युद्ध का केंद्र रहा था।

फिलहाल यह भी स्पष्ट नहीं है कि अमेरिका ने तालिबान सरकार के साथ देश में वापसी के बारे में कोई नई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष बातचीत की है या नहीं। लेकिन ट्रंप ने संकेत दिया कि तालिबान जो 2021 में सत्ता में वापसी के बाद से आर्थिक संकट, अंतरराष्ट्रीय वैधता, आंतरिक कलह और प्रतिद्वंद्वी आतंकवादी समूहों से जूझ रहा है, अमेरिकी सेना को लौटने की अनुमति देने के लिए तैयार हो सकता है।

ट्रंप ने कहा कि बगराम में अमेरिकी उपस्थिति महत्वपूर्ण है क्योंकि यह चीन के निकट है। ट्रंप ने कहा, ‘‘हम उस बेस को इसलिए चाहते हैं क्योंकि जैसा कि आप जानते हैं, यह उस जगह से एक घंटे की दूरी पर है जहां चीन अपने परमाणु हथियार बनाता है।''

Advertisement
Tags :
AfghanistanDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDonald TrumpHindi Newslatest newsUS NewsUS President Donald TrumpUS troopsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments