Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Donald Trump : तालिबान के खिलाफ अमेरिका की मदद करने वाले अफगानों का भविष्य ट्रंप के कदमों से अंधकारमय

अमेरिका की मदद करने वाले अफगान असमंजस की स्थिति में
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
डोनाल्ड ट्रंप। -फाइल फोटो
Advertisement

तिराना, 9 फरवरी (एपी)

तालिबान और इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों के खिलाफ अमेरिकी सेना की मदद करने वाले अफगान नागरिकों का भविष्य डोनाल्ड ट्रंप के कदमों की वजह से अंधकारमय नजर आ रहा है।

Advertisement

इन लोगों में वे लोग भी शामिल हैं जिन्होंने अमेरिका के सबसे लंबे युद्ध के दौरान अमेरिकी सेना की मदद के लिए चालक और अनुवादक के रूप में काम किया। इन लोगों को खुद को अमेरिका में बसाए जाने की उम्मीद थी, लेकिन अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की हार के बाद रिपब्लिकन ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया है।

ट्रंप द्वारा जारी किए गए कार्यकारी आदेशों से अफगानों को अमेरिका में सुरक्षा प्रदान करने में मदद करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कार्यक्रम समाप्त हो गए हैं। अब अमेरिका की मदद करने वाले अफगान असमंजस की स्थिति में हैं।

अमेरिका के नए राष्ट्रपति की कार्रवाई से प्रभावित लोगों में शामिल रौशनगर ने कहा कि मैं अब भी सदमे में हूं क्योंकि मैं नरक से बाहर निकलने और सुरक्षित स्थान पर पहुंचने तथा शांति से रहने और एक नई शुरुआत करने के लिए पहले ही 4 साल इंतजार कर चुका हूं।

रौशनगर ने अनुरोध किया कि एसोसिएटेड प्रेस केवल उसके पहले नाम का उपयोग करे क्योंकि उसे तालिबान के प्रतिशोध का डर है। इस तरह के बहुत से अफगान लोग हैं जिन्हें मदद के बदले अमेरिका ने बेहतर जिंदगी देने का वादा किया था, लेकिन ट्रंप के कदमों की वजह से अब उनकी स्थिति अंधकारमय नजर आती है।

Advertisement
×