जिनपिंग और किम की बैठक में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने यहां बैठक की और दोनों देशों के बीच आपसी समर्थन और सहयोग बढ़ाने का संकल्प लिया। शी और किम अपने देशों के शीर्ष अधिकारियों के साथ...
Advertisement
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने यहां बैठक की और दोनों देशों के बीच आपसी समर्थन और सहयोग बढ़ाने का संकल्प लिया। शी और किम अपने देशों के शीर्ष अधिकारियों के साथ बीजिंग के ग्रेट हॉल ऑफ द पीपुल में मिले। इससे एक दिन पहले किम ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सहित अन्य विदेशी नेताओं के साथ चीनी सैन्य परेड समारोह में शिरकत की थी। चीनी के सरकारी प्रसारक सीसीटीवी ने अपनी एक खबर में कहा कि शी ने चीन और उत्तर कोरिया के बीच पारंपरिक मित्रता पर जोर दिया और संबंधों को मतबूत करने और इन्हें आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। खबर में कहा गया कि शी ने किम से कहा कि अंतर्राष्ट्रीय परिस्थितियां चाहे कैसी भी हों, यह रुख नहीं बदलेगा। वहीं, उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज़ एजेंसी' ने शुक्रवार को कहा कि नेताओं ने उच्च-स्तरीय यात्राओं और संपर्कों को बढ़ाने के साथ-साथ रणनीतिक सहयोग को मजबूत करने और अंतर्राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय मामलों में साझा हितों की रक्षा करने पर चर्चा की। शी जिनपिंग से मुलाकात के बाद किम बृहस्पतिवार शाम अपनी निजी ट्रेन से स्वदेश रवाना हो गए।
Advertisement
Advertisement