गाजा सिटी, 15 मई (एजेंसी)
इस्राइल और हमास के बीच जारी लड़ाई के दौरान वेस्ट बैंक में फलस्तीनियों ने व्यापक पैमाने पर प्रदर्शन किया और सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने कई शहरों में इजराइली सेना के साथ झड़प की। इस दौरान इस्राइली सेना की कार्रवाई में 11 लोग मारे गए। गाजा पट्टी में इस्राइल की बमबारी शनिवार तड़के भी जारी रही। गाजा सिटी में एक मकान पर हवाई हमले में 7 फलस्तीनी मारे गए, जो एक हमले में मरने वाले लोगों की सबसे अधिक संख्या है।
इससे एक दिन पहले रातभर टैंक से हुए हमलों और हवाई हमलों में कुछ शहरों में तबाही मच गई, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई तथा हजारों लोग अपने घरों को छोड़कर भाग गए। इस्राइली सेना ने बताया कि अभियान में 160 युद्धक विमानों ने 40 मिनट में 80 टन विस्फोटक गिराए और सुरंगों के उस जाल को नष्ट कर दिया जिनका इस्तेमाल हमास करता था। ऐसा लग रहा है कि संघर्ष विराम के अंतरराष्ट्रीय प्रयास तेज होने से पहले ही इस्राइल गाजा के हमास शासकों को अधिक से अधिक नुकसान पहुंचाना चाहता है। इस बीच, सोमवार की रात से लेकर अब तक हमास ने इजराइल में सैकड़ों रॉकेट दागे। गाजा में कम से कम 126 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें 31 बच्चे और 20 महिलाएं शामिल हैं। इस्राइल में 7 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें 6 साल का बच्चा और एक सैनिक शामिल है।