Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Cyclone in Vietnam: वियतनाम में चक्रवात ‘यागी' व तूफान का कहर, 141 की मौत

हनोई, 11 सितंबर (एपी) Cyclone in Vietnam: चक्रवात ‘यागी' के कारण वियतनाम के उत्तरी क्षेत्र में अचानक आई बाढ़ में 16 लोगों की मौत हो गई और इसी के साथ चक्रवात से जुड़ी घटनाओं में जान गंवाने वालों की संख्या...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
हनोई, वियतनाम में चक्रवात यागी के प्रभाव के बाद गिरे हुए पेड़ के पास से गुजरती एक महिला। रॉयटर्स
Advertisement

हनोई, 11 सितंबर (एपी)

Cyclone in Vietnam: चक्रवात ‘यागी' के कारण वियतनाम के उत्तरी क्षेत्र में अचानक आई बाढ़ में 16 लोगों की मौत हो गई और इसी के साथ चक्रवात से जुड़ी घटनाओं में जान गंवाने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 141 ​​हो गई जबकि बड़ी संख्या में लोग लापता हैं।

Advertisement

वियतनाम के सरकारी प्रसारक ‘वीटीवी' ने बताया कि लाओ काई प्रांत में मंगलवार को पहाड़ से बहते बाढ़ के पानी से लैंग नू गांव तबाह हो गया। इस गांव में 35 परिवार रहते थे। ‘वीटीवी' ने अपनी खबर में बताया कि बचावकर्मियों ने 16 शव बरामद किए हैं और करीब 40 लोगों की तलाश जारी है।

रिपोर्ट के अनुसार बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन से जुड़ी घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 141 हो गई है जबकि 69 लोग लापता हैं और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। तूफान ‘यागी' दशकों में वियतनाम में आने वाला सबसे शक्तिशाली तूफान है। यह शनिवार को 149 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से तट से टकराया था।

Advertisement
×