Cyclone in Sri Lanka : PM मोदी ने मृतकों के प्रति व्यक्त किया शोक, राहत सामग्री भिजवाने का ऐलान
मैं सभी प्रभावित परिवारों की सुरक्षा, सांत्वना और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं : मोदी
Advertisement
Cyclone in Sri Lanka : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को चक्रवात प्रभावित श्रीलंका के लिए राहत सामग्री भिजवाने की घोषणा की और जनहानि पर शोक व्यक्त किया। मोदी ने कहा कि भारत हालात को देखते हुए अधिक सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि श्रीलंका के उन लोगों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है, जिन्होंने चक्रवात 'डिटवा' के कारण अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं सभी प्रभावित परिवारों की सुरक्षा, सांत्वना और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। अपने निकटतम समुद्री पड़ोसी के साथ एकजुटता प्रदर्शित करते हुए भारत ने 'ऑपरेशन सागर बंधु' के तहत तत्काल राहत सामग्री तथा मानवीय सहायता व आपदा राहत (एचएडीआर) भेजी है। हम हालात को देखते हुए और अधिक सहायता प्रदान करने के लिए तैयार हैं।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

