मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कोलंबिया में रैली के दौरान सांसद को मारी गोली

बोगोटा, 8 जून (एजेंसी)कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में शनिवार को एक चुनाव प्रचार अभियान रैली के दौरान हथियारबंद बदमाशों ने सांसद मिगुएल उरीबे टर्बे को गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गए। देश के ऊपरी सदन सीनेट के सदस्य...
Advertisement
बोगोटा, 8 जून (एजेंसी)कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में शनिवार को एक चुनाव प्रचार अभियान रैली के दौरान हथियारबंद बदमाशों ने सांसद मिगुएल उरीबे टर्बे को गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गए। देश के ऊपरी सदन सीनेट के सदस्य उरीबे अगले साल होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव के संभावित प्रत्याशी हैं। उनकी पार्टी डेमोक्रेटिक सेंटर ने एक बयान जारी कर इस घटना को ‘हिंसा का अस्वीकार्य कृत्य' बताया।

घटना की जांच कर रहे अटॉर्नी जनरल के कार्यालय ने कहा कि सीनेटर को दो गोलियां लगीं और घटना में दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं। घटनास्थल से 15 वर्षीय एक लड़के को पकड़ा गया है, जिसके पास से बंदूक भी बरामद की गई। कोलंबिया सरकार ने कहा कि इस हमले के जिम्मेदार लोगों को पकड़ने के लिए इनाम घोषित किया गया है।

Advertisement

उरीबे एक दक्षिणपंथी सीनेटर हैं और उनकी मां एक पत्रकार थीं, जिनकी अपहरण के बाद हत्या कर दी गयी थी। उरीबे को मई 2026 में होने वाले कोलंबिया के राष्ट्रपति पद के चुनाव का संभावित उम्मीदवार माना जा रहा है। सीनेटर ने मार्च में राष्ट्रपति पद के लिए अपनी दावेदारी की घोषणा की थी।

पूर्व राष्ट्रपति अल्वारो उरीबे की पार्टी डेमोक्रेटिक सेंटर ने कहा कि यह घटना फोंटिबोन के एक पार्क में हुई, जब हथियारबंद हमलावरों ने सांसद को पीछे से गोली मार दी। सोशल मीडिया पर प्रसारित तस्वीरों में देखा जा सकता है कि खून से लथपथ उरीबे को कई लोगों ने पकड़ रखा है। ‘सांता फे फाउंडेशन’ अस्पताल की एक मेडिकल रिपोर्ट में कहा गया कि सीनेटर को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया, न्यूरोसर्जिकल और रक्त संचार को दुरस्त करने संबंधी चिकित्सीय प्रकिया जारी है। उरीबे की पत्नी मारिया क्लाउडिया ताराजोना ने कोलंबिया के लोगों से प्रार्थना करने का आग्रह करते हुए कहा, ‘मिगुएल जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे हैं।’

Advertisement
Show comments