चैटजीपीटी से मुकाबला : गूगल ने बढ़ाई चैटबॉट की पहुंच
न्यूयार्क, 19 सितंबर (एजेंसी) सर्च इंजन गूगल कृत्रिम मेधा (एआई) संचालित चैटबॉट बार्ड की पहुंच बढ़ा रहा है और इसे मैप्स, डॉक्स और ड्राइव जैसे गूगल ऐप के साथ जोड़ रहा है। इससे अधिक भाषाओं और देशों में उसकी सेवाएं...
Advertisement
न्यूयार्क, 19 सितंबर (एजेंसी)
सर्च इंजन गूगल कृत्रिम मेधा (एआई) संचालित चैटबॉट बार्ड की पहुंच बढ़ा रहा है और इसे मैप्स, डॉक्स और ड्राइव जैसे गूगल ऐप के साथ जोड़ रहा है। इससे अधिक भाषाओं और देशों में उसकी सेवाएं बेहतर होंगी। ऐसा माना जा रहा है कि गूगल ने ओपन-सोर्स जेनएआई मंच माइक्रोसॉफ्ट द्वारा संचालित चैटजीपीटी को टक्कर देने के लिए यह कदम उठाया है। गूगल मैप्स, यूट्यूब, होटलों और उड़ानों से जुड़ी वास्तविक जानकारी को भी एकीकृत कर रहा है, ताकि गूगल एप्स तथा सेवाओं से जानकारी हासिल करने में बार्ड की क्षमताओं का विस्तार किया जा सके। गूगल ने कहा, ‘अनुमति देकर आप बार्ड को अपने जीमेल, डॉक्स और ड्राइव से संपर्क स्थापित करने में सक्षम बना सकते हैं ताकि आप अपनी रुचि के विषय में सवालों को ढूंढ़ सकें।’
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

